महंगी पड़ी ऑनलाइन शॉपिंग: बक्से में निकला मोबाइल के साथ साबुन

अमरावती महंगी पड़ी ऑनलाइन शॉपिंग: बक्से में निकला मोबाइल के साथ साबुन

Anita Peddulwar
Update: 2023-01-25 10:23 GMT
महंगी पड़ी ऑनलाइन शॉपिंग: बक्से में निकला मोबाइल के साथ साबुन

डिजिटल डेस्क, चांदुर रेलवे (अमरावती)। ऑनलाइन ठगबाज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। लेकिन कई नामचीन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियांे के भी कारनामे देखे गए हैं। इसी तरह चांदुर रेलवे के एक ग्राहक ने ऑनलाइन मोबाइल खरीदी किया था,  जो मंगलवार को प्राप्त हुआ। लेकिन जैसे ही उस डिब्बे को खोलकर देखा तो उसमें डमी मोबाइल और नहाने की साबुन दिखाई दी। इसलिए ग्राहक ने कंपनी से शिकायत की है। जानकारी के अनुसार चांदुर रेलवे निवासी नीलेश चंदराणा के परिवार के एक सदस्य ने वन प्लस कंपनी का 29 हजार रुपए का 5जी मोबाइल एक नामांकित ऑनलाइन कंपनी द्वारा 17 जनवरी को ऑनलाइन बुक किया था। मंगलवार को वह पार्सल मिलने के पश्चात डिलीवरी ब्वॉय के समीप ही मोबाइल पैकिंग खोलकर देखा तो उसमें ओरिजनल मोबाइल की जगह रेडमी-9 यह डमी फोन दिखाई दिया। उसके साथ नहाने की लक्स व लाइफबॉय की साबुन भी रखी हुई थी। यह देखते ही नीलेश चंदराणा के होश उड़ गए। तुरंत डिलीवरी ब्वॉय  के माध्यम से संबंधित कंपनी से शिकायत की  व इस मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग भी नीलेश चंदराणा ने की है। बता दंे कि इस तरह की घटना पहले भी कई ग्राहकों के साथ घटित हुई है। लेकिन अभी भी बड़े पैमाने पर लाेग ऑनलाइन शॉपिंग करते देखे जा सकते हंै। 
 

Tags:    

Similar News