छत्तीसगढ के जगदलपुर में बन रही इंडिया गेट की तरह ‘अमर वाटिका’

सम्मान छत्तीसगढ के जगदलपुर में बन रही इंडिया गेट की तरह ‘अमर वाटिका’

Manuj Bhardwaj
Update: 2023-01-30 17:04 GMT
छत्तीसगढ के जगदलपुर में बन रही इंडिया गेट की तरह ‘अमर वाटिका’

डिजिटल डेस्क, रायपुर। जगदलपुर-रायपुर एनएच-30 के किनारे आमागुड़ा में इंडयिा गेट की तर्ज पर ‘अमर वाटिका’ बनाई जा रही है। करीब 40 लाख रुपये के लागत से बन रही इस ‘अमर वाटिका’ में करीब 60 फीट ऊंचा शहीद स्मारक बनाया गया है। शहीद स्मारक के पास एक काले ग्रेनाइट की दीवार में नक्सली मुठभेड़ों में शहीद हुए 1200 से ज्यादा जवानों के नाम लिखे जा रहे हैं। इसके अलावा पास में ही म्यूजियम भी बनाया जा रहा है। जिसमें हथियारों और नक्सल मोर्चे पर जवान किस तरह से काम करते हैं, इसकी जानकारी दी जाएगी। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि, बस्तर में शांति लाने के लिए करीब 1200 से ज्यादा जवानों ने अपनी कुर्बानी दी है। उन्हीं की याद में अमर वाटिका का निर्माण किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News