महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र के संचालन के लिये 70 पंचायत सखियों की आई.डी. क्रियेट

महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र के संचालन के लिये 70 पंचायत सखियों की आई.डी. क्रियेट

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-23 12:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा । छिन्दवाड़ा मार्गनिर्देशन में जिले की 126 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र प्रारंभ किये जायेंगे। इसमें विकासखंड अमरवाड़ा व जुन्नारदेव के 15-15, चौरई के 9, छिन्दवाड़ा के 14, हर्रई के 4, मोहखेड़ व पांढुर्णा के 13-13, परासिया के 21, सौंसर के 10 और तामिया के 12 महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र शामिल हैं। इन केंद्रों के संचालन के लिये म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्व-सहायता समूह की सक्रिय महिलाओं में से 70 पंचायत सखी का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण देने के बाद उनकी आई.डी. क्रियेट कर दी गई है। म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त श्री निर्मल कुमार कटरे ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा इन जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से आमजनो को जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, खसरा, नक्शा आदि की जी.टू.सी सेवायें, कोर बैंकिग, ड़ाक सेवाये, केबल मनोरंजन सेवायें, रेल, बस व हवाई जहाज यात्री टिकट बुकिंग, परीक्षा परिणाम व हितग्राहियों का भुगतान आदि की निर्धारित शुल्क पर जी.टू.बी. की वाणिज्यिक सेवायें तथा केन्द्र एवं राज्य शासन से संबंधित समस्त जानकारियां जी.टू.जी. सेवायें उपलब्ध कराई जायेंगी। साथ ही पंचायती राज द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर की जानकारी की प्रविष्टी करने, मनरेगा के एम.आई.एस.ऑडिट सॉफटवेयर में जानकारी की प्रविष्टी करने और समय-समय पर शासन द्वारा वांछित जानकारी उपलब्ध कराने का कार्य किया जायेगा।

Similar News