Coronavirus: बिहार में संक्रमितों की संख्या 96 हुई, सीवान में सबसे अधिक मामले

Coronavirus: बिहार में संक्रमितों की संख्या 96 हुई, सीवान में सबसे अधिक मामले

IANS News
Update: 2020-04-20 06:30 GMT
Coronavirus: बिहार में संक्रमितों की संख्या 96 हुई, सीवान में सबसे अधिक मामले

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मुंगेर में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार की शाम मुंगेर के जमालपुर के रहने वाले तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है।

कोविड-19: मप्र में कोरोना से अब तक 72 लोगों की मौत, मरीजों की संख्या 1400 पार

उन्होंने कहा कि ये सभी पुरूष हैं, जिनकी उम्र 30, 36 और 52 साल है। इन सभी के कोरोनावायरस संक्रमित के संपर्क में रहने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर जिले के निवासी एक मरीज की मार्च महीने में और वैशाली जिले के निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गई थी।

India: देश में पिछले 24 घंटे में 1553 नए मामले, 36 की मौत, गोवा हुआ कोरोना फ्री

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 14 जिलों में सबसे अधिक 29 मामले सीवान में, मुंगेर में 20, पटना में सात, गया में पांच, बेगूसराय में नौ, गोपालगंज से तीन, नालंदा से 11, बक्सर से चार एवं नवादा से तीन तथा भोजपुर, सारण, लखीसराय, वैशाली एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया है। बिहार में अब तक 11,401 नमूनों की जांच की जा चुकी है। जिसमें 96 पॉजिटिव पाए गए और इनमें से 42 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। वहीं 490 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है।

 

Tags:    

Similar News