बाल विवाह की शिकायत मिलने पर टीम ने नाबालिक के घर पहुंच कर दी समझाइश!

बाल विवाह की शिकायत मिलने पर टीम ने नाबालिक के घर पहुंच कर दी समझाइश!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-01 10:08 GMT
बाल विवाह की शिकायत मिलने पर टीम ने नाबालिक के घर पहुंच कर दी समझाइश!

डिजिटल डेस्क | सागर दयानंद वार्ड से बाल विवाह की शिकायत मिलने पर पुलिस टीम के साथ परियोजना अधिकारी चाइल्ड लाइन ने नाबालिक के घर पहुंच कर समझाइश व पंचनामा बनाया गया।

साथ ही बाल विवाह अधिनियम 2005 के बारे में बताएं गया। इस समय बालिका एवं उनकी बुआ के कथन के अनुसार लड़की का विवाह नहीं हुआ है मंगनी हुई बताया गया है और बालिका का विवाह बालिक होने पर ही करने का वचन परिवार के सदस्यों के द्वारा लिया गया ।

इस दौरान परियोजना अधिकारी सोनम नामदेव एवं ज्योति तिवारी चाइल्डलाइन की टीम पर्यवेक्षक शशि साहू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रही।

Tags:    

Similar News