सिवनी बना संभागीय महिला क्रिकेट का विजेता

छिंदवाड़ा सिवनी बना संभागीय महिला क्रिकेट का विजेता

Manmohan Prajapati
Update: 2023-01-05 16:32 GMT
सिवनी बना संभागीय महिला क्रिकेट का विजेता

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा के तत्वावधान में संभाग स्तरीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता एसएएफ  मैदान में खेली गई। स्पर्धा का फायनल मुकाबला सिवनी व छिंदवाड़ा के बीच हुआ। जिसमें छिंदवाड़ा ने टास जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.5 ओवर में सभी 10 विकेट महज 48 रन पर गंवा दिए। बल्लेबाज पूनम ने सर्वाधिक 18 रनों का योगदान दिया। 

सिवनी की गेंदबाज सरोज व आयुषी ने 3-3 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिवनी की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर जरूरी रन बना लिए। जिसमें बल्लेबाज उमा ने सर्वाधिक 22 रनों का योगदान दिया। छिंदवाड़ा की गेंदबाज पूनम ने 4 ओवर में 10 रन देकर महत्वपूर्ण 5 विकेट प्राप्त किए। 

इस अवसर पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के प्रभारी राजेंद्र चौहान, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अजरा एजाज, योगेश्वर चौरिया, शरद स्टीफन, डां. सुशील पटवा, डां. गेंदलाल विश्वकर्मा, डां. जीएसआर नायडू, नीलिमा पीटर, रवि दीक्षित, जेपी साहू, सायमा सरदेशमुख, राजेन्द्र झाझोट एवं वैशाली वर्मा मौजूद रहे। स्पर्धा में निर्णायक की भूमिका राजेन्द्र धुर्वे, पुलकित निगम व स्कोरर निखिल चोखे व मानव शर्मा रहे।

Tags:    

Similar News