शाओमी 12 में 32 एमपी के फ्रंट कैमरे के साथ होगा पावरफुल प्रोसेसर

चीन शाओमी 12 में 32 एमपी के फ्रंट कैमरे के साथ होगा पावरफुल प्रोसेसर

IANS News
Update: 2021-12-26 10:52 GMT
शाओमी 12 में 32 एमपी के फ्रंट कैमरे के साथ होगा पावरफुल प्रोसेसर

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी के आगामी स्मार्टफोन शाओमी 12 में 32 एमपी का फ्रंट कैमरा होगा। लॉन्च से पहले कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अपने आगामी शाओमी 12 के फ्रंट कैमरे के साथ रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। आर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होगा। साथ ही एक ड्यूल एलईडी फ्लैश लाइट मौजूद होगा। रिपोर्ट के अनुसार, फोन में पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया है। शाओमी 12 की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें फुलएच़ी प्लस के साथ स्क्रींन रेजॉल्युशन 1,920एक्स1,080 पिक्सल है। डिवाइस में इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोन का डायमेंशन 152.7एक्स 70.0एक्स8.6 एमएम है। शाओमी 12 की प्रोसेसर की बात करें तो 5000एमएएच बैटरी के साथ 67 वॉट फास्ट चार्जिग सपोर्ट दी जा सकती है। फोन यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिग दिया जाएगा। शाओमी ने पहले घोषणा की थी कि स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1-संचालित शाओमी 12 और शाओमी 12 प्रो एक साथ दिसंबर में जारी किए जाएंगे। डिवाइस में 1080पि 6.28-इंच का डिस्प्ले होगा और यह काफी लंबे समय में कंपनी का पहला कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप होगा। इस फोन में 8जीबी रैम सपोर्ट दिया गया है। यह 5जी स्मार्टफोन होगा। इसमें ब्लूटूथ वी5.2 कनेक्टिविटी के साथ ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News