Monte-Carlo Masters 2019: फैबियो ने अपने करियर का पहला एटीपी मास्टर्स-1000 खिताब जीता

Monte-Carlo Masters 2019: फैबियो ने अपने करियर का पहला एटीपी मास्टर्स-1000 खिताब जीता

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-22 07:46 GMT
हाईलाइट
  • फैबियो फोगनिनी ने मेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में दूसान लाजोविक को 6-3
  • 6-4 से हराया
  • फोगनिनी ने अपने करियर का पहला एटीपी मास्टर्स-1000 खिताब जीता

डिजिटल डेस्क, फ्रांस। इटली के स्टार खिलाड़ी फैबियो फोगनिनी ने रविवार को मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। उन्होंने मेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में सर्बिया के दूसान लाजोविक को 6-3, 6-4 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। फोगनिनी ने अपने करियर का पहला एटीपी मास्टर्स-1000 खिताब जीता है। इससे पहले वर्ल्ड नंबर-18 फोगनिली ने टूर्नामेंट में एक बड़ा किया था। उन्होंने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के राफेल नडाल को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था और फिर खिताब अपने नाम किया। 

फोगनिनी 1977 के बाद यह खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी हैं। उनसे पहले कोराडो बाराजुटी ने यह खिताब अपने नाम किया था। 13वीं सीड फोगनिनी 1999 में गुस्टावो क्यूर्टन के बाद से यह खिताब जीतने वाले सबसे कम सीड के खिलाड़ी हैं।

31 वर्षीय फोगनिनी ने अपने खिताबी सफर तक का रास्ता तय करने के लिए मौजूदा ATP फाइनल चैंपियन एलेक्जेंदर ज्वेरेव को और 11 बार यहां खिताब जीतने वाले स्पेन के रफाल नडाल को मात दी थी। फोगनिनी पिछले 17 सीरीज टूर्नामेंटों में आठवें ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना पहला ATP मास्टर्स-1000 खिताब जीता है। 

 

Tags:    

Similar News