न्यू सुपर बाइक: 2025 Kawasaki Ninja 500 भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

- मोटरसाइकिल में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं
- कीमत में 5,000 रुपए से अधिक का इजाफा
- मोटरसाइकिल में 451 cc पैरेलल-ट्विन इंजन है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने भारतीय बाजार में अपनी 2025 निंजा 500 (2025 Ninja 500) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे BS6 P2 OBD2B उत्सर्जन वाले इंजन के साथ अपडेट किया है। इसके अलावा अब इसमें नया कलर ऑप्शन भी मिलेगा। इसका लुक पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव और स्पोर्टी नजर आता है। इसी के साथ पहले की तुलना में इसकी कीमत में 5,000 रुपए से अधिक का इजाफा भी हो गया है। आइए जानते हैं नई बाइक की कीमत और स्पेसिफिकेशन...
2025 Ninja 500 की कीमत
नई Kawasaki Ninja 500 को 5.29 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
2025 Ninja 500 में क्या खास?
नई मोटरसाइकिल में नया मेटालिक कार्बन ग्रे कलर ऑप्शन दिया गया है। यह MY24 वर्जन के साथ पेश किए गए मेटैलिक स्पार्क ब्लैक कलर की जगह लेगा। इसके अलावा अब इसके फेयरिंग पर ग्रीन हाइलाइट्स दी गई है। इसके अलावा इस बाइक में कोई अन्य भारी बदलाव नहीं किया गया है।
2025 Ninja 500 के फीचर्स
इस बाइक में स्प्लिट LED हेडलाइट्स और पूरी तरह से डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें कावासाकी के पेटेंट एर्गोफिट सिस्टम के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है।
मोटरसाइकिल में स्टील ट्रेलिस फ्रेम, 120 मिमी ट्रैवल के साथ 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क और 130 मिमी ट्रैवल के साथ रियर मोनोशॉक मिलता है, जो प्रीलोड के लिए एडजस्टेबल है। बाइक में आगे की तरफ ट्विन-पिस्टन कैलिपर के साथ 310 मिमी सिंगल डिस्क और पीछे की तरफ सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ 220 मिमी डिस्क है। ABS बेशक, मानक है। निंजा 500 में 145 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 785 मिमी की सीट की ऊंचाई है। इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
इंजन और पावर
इस बाइक में 451 cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो लिक्विड-कूल्ड है। यह इंजन 9,000 rpm पर 45 hp और 6,000 rpm पर 42.6 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट प्रदान करता है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
Created On :   24 April 2025 4:56 PM IST