सिडान: नई Honda City 5th जेनरेशन भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

सिडान: नई Honda City 5th जेनरेशन भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
हाईलाइट
  • AHA- VSA जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं
  • टॉप वेरिएंट 14
  • 64
  • 900 रुपए रखी गई है
  • शुरुआती कीमत 10
  • 89
  • 900 रुपए रखी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की कार निर्माता कंपनी Honda (होंडा) ने अपनी बहुप्रतीक्षित सेडान Honda City (होंडा सिटी) के 5th जेनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है। Honda Cars India (HCIL) (होंडा कार्स इंडिया) ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10,89,900 रुपए रखी है, जो कि टॉप वेरिएंट 14,64,900 रुपए तक जाती है। बता दें कि Honda City भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली प्रीमियम सेडान कार है। 

2020 Honda City में एगाइल हैंडलिंग असिस्ट (AHA) के साथ व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA) जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं जो इस सेगमेंट में किसी कार में पहली बार दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सहित अन्य खूबियों के बारे में...

Honda Civic का बीएस6 डीजल मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत

सभी वेरिएंट की कीमत

2020 Honda City

V

VX

ZX 

1.5L i-VTEC पेट्रोल मैनुअल

10,89,990 रुपए 12,25,900 रुपए

13,14,900 रुपए

1.5L i-VTEC पेट्रोल CVT ऑटोमेटिक 

12,19,900 रुपए 13,55,900 रुपए

14,44,900 रुपए

डीजल मैनुअल

12,39,900 रुपए 13,75,900 रुपए

14,64,900 रुपए

एक्सटीरियर
इस कार का फ्रंट काफी बोल्ड है, यह देखने में पहले से अधिक स्टाइलिश है। इसमें क्रॉम फिनिश्ड ग्रिल के साथ फुल LED हैडलैंप, इंट्रीग्रेटेड DRL, एल-शेप्ड LED इंडीकेटर दिए गए हैं। वहीं रियर में जेड शेप्ड 3D व्रेप अराउंट LED टेल लैंप दिए गए हैं। इस कार में नए स्पोर्टी 16-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील के साथ ड्यूल टोन ट्रीटमंट दिया गया है।

इंजन और पावर
नई जेनरेशन 2020 Honda City में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है। इस कार के पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर i-VTEC 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 6600 rpm पर 119 bhp की पावर और 4600 rpm पर 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी का विकल्प मिलता है। 

वहीं डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर i-DTEC इंजन दिया गया है। यह इंजन 98 bhp की पावर और पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन सिर्फ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। कंपनी दावा करती है कि 2020 Honda City मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट में 17.8kmpl का माइलेज और CVT पेट्रोल 18.4kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं डीजल वेरिएंट 24.1kmpl का माइलेज दे सकती है।

इंटीरियर
इस कार का इंटीरियर काफी प्रीमियम है और इसे हाई कन्ट्रास्ट और हाई क्वालिटी के साथ तैयार किया गया है। इसमें एक्सक्लूसिव लेदर अपहोल्स्ट्री और कंटेम्प्रेरी सीट डिजाइन के साथ सॉफ्ट पैड, सेंटर आर्मरेस्ट व डोर ट्रिम्स और एयर फ्लो के साथ रियर एसी वेंटीलेशन, रियर सन शेड के साथ डिजाइन किया गया है। इस कार में बेस्ट-इन-क्लास नी-रूम और लेगरूम के साथ बेहतर रियर सीट शॉल्डर रूम, बेहतर विजीबिलिटी दी गई है। 

फीचर्स
2020 Honda City अलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी के साथ आने वाली भारत की पहली कनेक्टेड कार है। इस फीचर के जरिए ग्राहक घर में बैठकर भी अपनी कार के साथ कनेक्ट हो सकेंगे। इसमें 20.3 सेमी का एडवांस्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। ऑडियो के साथ इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले व वेबलिंक के साथ आसान स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर, एम्बियंट लाइटिंग और एलईडी इंटीरियर लैम्प्स दिए गए हैं। 

2020 Honda WR-V फेस्लिफ्ट हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

इसमें जी-मीटर के साथ 17.7 cm HD फुल कलर TFT मीटर दिया गया है। इसके अलावा इस कार एडवांस्ड स्मार्ट की सिस्टम दिया गया है। जिसमें वन-पुश स्टार्ट/स्टॉप इंजन, टच सेंसर-आधारित स्मार्ट कीलेस एक्सेस एंट्री, कीलेस रिलीज के साथ स्मार्ट इलेक्ट्रिकल ट्रंक लॉक, वॉकवे ऑटो लॉक, रिमोट इंजन स्टार्ट, ऑल ऑटो पावर विंडोज और सनरूफ कीलेस ऑपरेशन शामिल हैं। इस कार में टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट (TCU) के साथ नेक्सट जेनरेशन होंडा कनेक्ट टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें 32 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं। 

सुरक्षा फीचर्स
नई Honda City में अल्ट्रा हाई टेनसाइल स्ट्रेंथ स्टील फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ACE (एडवांस्ड कम्पैटिबिलिटी इंजीनियरिंग) बॉडी, 6 एयरबैग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी एसिस्ट के साथ AHA व VSA मिलते हैं। इसके अलावा इसमें HSA (हिल स्टार्ट असिस्ट), होंडा लेनवॉच कैमरा, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम-डिफ्लेशन वार्निंग सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन) और ब्रेक असिस्ट के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), मल्टी-एंगल रियर कैमरा, हेडलाइट इंटीग्रेशन के साथ वेरीएबल इंटरमिटेंट वाइपर, पेडेस्ट्रियन इनजरी मिटीगेशन टेक्नोलॉजी, नेक-इम्पैक्ट इनजरी मिटीगेशन फ्रंट सीट हेड रिस्ट्रैंट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

डाइमेंशन

लंबाई

4,549 mm

चौड़ाई

1,748 mm

ऊंचाई

1,489 mm

व्हीलबेस

2,600 mm

बूट स्पेस

लीटर

Created On :   15 July 2020 10:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story