सेडान कार: Honda Civic का बीएस6 डीजल मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Honda Civic BS6 diesel launch in India, know price
सेडान कार: Honda Civic का बीएस6 डीजल मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत
सेडान कार: Honda Civic का बीएस6 डीजल मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत
हाईलाइट
  • Civic ZX वेरिएंट की कीमत 22.35 लाख रुपए है
  • VX वेरिएंट की कीमत 20.75 लाख रुपए रखी है
  • दो वेरियंट (VX और ZX) में बाजार में उपलब्ध है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज कंपनी Honda (होण्डा) ने Civic (सिविक) के बीएस6 डीजल मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। BS6 Honda Civic डीजल मॉडल दो वेरियंट (VX और ZX) में बाजार में उतारा गया है। बता दें कि Honda Civic का बीएस6 पेट्रोल मॉडल मार्च 2019 से ही मार्केट में उपलब्ध है।

बात करें कीमत की तो Honda India (होंडा इंडिया) ने Civic BS6 डीजल के VX वेरिएंट की कीमत 20.75 लाख रुपए रखी है। वहीं इसके ZX वेरिएंट की कीमत 22.35 लाख रुपए है। आइए जानते हैं इस कार के पावर और माइलेज सहित फीचर्स के बारे में...

2020 Honda WR-V फेस्लिफ्ट हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

इंजन और पावर
Honda Civic Diesel BS6 में 1.6 लीटर का i-DTEC इंजन दिया गया है। यह इंजन   4000 Rpm पर 118 Hp की पावर और 2000 Rpm पर 300 Nm का टॉर्क जेनेरट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसमें ऑटोमैटिक ऑप्शन नहीं मिलता। 

बात करें माइलेज की बात की जाए तो होंडा के दावा के अनुसार कि Civic Diesel बीएस6 ARAI सर्टिफाइड 23.9 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। 

एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स  
बीएस6 डीजल इंजन के अलावा नई Civic Diesel VX में अतिरिक्त कर्टेन एयरबैग्स दिए गए हैं। जबकि VX और ZX डीजल में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा होंडा सिविक में कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है। इस शानदार कार शार्प डिजाइन लेंग्वेज और फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर के साथ आती है। इसमें क्रोम फ्रंट ग्रिल, सिग्नेचर एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और यूनीक स्टाइल वाली C-शेप एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं। 

Honda City 5th जेनरेशन की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू

Civic में कई हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं, इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश स्टार्ट सिस्टम के साथ स्मार्ट एंट्री, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-तरह से पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सुरक्षा
सुरक्षा के मद्देनजर इस कार में एयरबैग्स के अलावा, वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, होंडा लेन वॉच, एबीएस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

Created On :   10 July 2020 10:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story