बाइक: Bajaj Platina 100 का किक स्टार्ट वैरिएंट भारत में हुआ लाॅन्च, जानें कीमत 

Bajaj Platina 100 kick start variant launch in India, know price
बाइक: Bajaj Platina 100 का किक स्टार्ट वैरिएंट भारत में हुआ लाॅन्च, जानें कीमत 
बाइक: Bajaj Platina 100 का किक स्टार्ट वैरिएंट भारत में हुआ लाॅन्च, जानें कीमत 
हाईलाइट
  • 102cc का BS6 कम्पलाइंट इंजन दिया गया है
  • Platina 100 ES से करीब 8 हजार रुपए सस्ती है
  • इस बाइक में दो नए रंग विकल्प दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) की माइलेज बाइक Platina 100 (प्लेटिना 100) काफी पॉपुलर है। अब कंपनी ने इस बाइक का किक स्टार्ट वैरिएंट लाॅन्च कर दिया है। यानी कि इस बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम के बजाय किक स्टार्ट सिस्टम दिया गया है। इसकी कीमत 51,667 रुपए रखी गई है, जो कि BS6 Platina 100 ES से करीब 8 हजार रुपए सस्ता है। 

Bajaj Platina 100 किक स्टार्ट वैरिएंट में कई सारे अपडेट भी दिए गए हैं। ट्यूबलेस टायर्स, नाइट्रॉक्स सस्पेंशन और कुछ कॉस्मेटिक ट्विक्स भी मिलते हैं। हालांकि इसकी स्टाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते हैं नए मॉडल के बारे में...

Suzuki जल्द लॉन्च करेगी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, टेस्टिंग के दौरान आया नजर

कलर्स
इस बाइक में दो नए रंग विकल्प सिल्वर डिकल्स और कॉकटेल वाइन रेड के साथ एबोनी ब्लैक दिया गया है। इइसके अलावा इसमें दोबारा से डिजाइन किए गए इंडीगेटर, मिरर, वाइड रबर फ़ुटपैड, ईंधन टैंक पर थाई पैड और विंडस्क्रीन पर एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। 

Suzuki V Strom 650 XT का BS6 वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

इंजन और पावर
Bajaj Platina 100KS में 102cc का BS6 कम्पलाइंट इंजन दिया गया है। यह इंजन 8bph की पावर और 8nm का टाॅर्क जेनरेट करता है। यह इंजन ईंधन-इंजेक्शन प्रणाली का के साथ चार-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बात करें टॉप स्पीड की तो इसकी स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है।

 

Created On :   17 Dec 2020 4:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story