- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- Bajaj Platina 110 H-Gear launches in India, Know Features & Price
दैनिक भास्कर हिंदी: Bajaj Platina 110 H-Gear भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

हाईलाइट
- Platina 110 H-Gear को कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस किया गया है
- Platina 110 H-Gear में 115.5cc एयर-कूल्ड DTS-I इंजन दिया है
- माइलेज और पिकअप के लिए बाइक में Highway Gear दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर माइलेज बाइक Platina का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Bajaj Platina 110 H-Gear नाम दिया है। इस बाइक को कंपनी ने कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस किया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे। यह बाइक ब्लू डेकल्स के साथ इबोनी ब्लैक, रॉयल बबर्गन्डी डेकल्स के साथ इबोनी ब्लैक और कॉकटेल वाइन रेड कलर में उपलब्ध है।
कीमत
बात करें कीमत की तो Bajaj Platina 110 H-Gear को ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसके अनुसार इस बाइक की कीमत तय की गई है। इसके ड्रम ब्रेक वेरियंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 53,376 रुपए है। वहीं डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 55,373 रुपए, एक्स-शोरूम दिल्ली है।
फीचर्स
Bajaj Auto की यह बाइक अपने क्लास में पहली ऐसी मोटरसाइकिल है जो डिजिटल कंसोल और गियर-शिफ्ट गाइड (GSG) जैसे फीचर्स के साथ आती है। Bajaj Platina 110 में दिया गया Highway-Gear ग्राहकों हाइवे पर एक आरामदायक राइडिंग का अनुभव देगा। इसके अलावा Highway Gear की मदद से बाइक की माइलेज और पिकअप दोनों बढ़ेगी। बजाज ऑटो का कहना है कि लंबी दूरी वाली हाइवे राइडिंग पर पिक-अप और फ्यूल इकनॉमी के शानदार परफॉर्मेंस के लिए इसे ऑप्टिमाइज किया गया है।
इसके अलावा, नई Platina में एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम, नाइट्रॉक्स सस्पेंशन के साथ ComforTech टेक्नोलॉजी, चौड़े रबर फुटपेज और लंबी सीट दी गई है। नई प्लैटिना ट्यूबलेस टायर के साथ पेश की गई है।
इंजन
Bajaj Platina 110 H-Gear में 115.5cc एयर-कूल्ड DTS-I इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.6hp का पावर और 9.81Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटरसाइकल को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India