BS6: 2020 Bajaj Pulsar NS200 भारत में लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

BS6 Bajaj Pulsar NS200 launched in India, know price
BS6: 2020 Bajaj Pulsar NS200 भारत में लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत
BS6: 2020 Bajaj Pulsar NS200 भारत में लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी Bajaj (बजाज) अपने वाहनों को BS6 इंजन के साथ अपडेट कर पेश कर रही है। इसी क्रम में कंपनी ने Pulsar (पल्सर) सीरीज के NS200 मॉडल को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को 1,25,030 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) की कीमत में बाजार में उतारा गया है। BS4 मॉडल की तुलना में इसकी कीमत 10,675 रुपए तक अधिक है। 

बजाज ने इस बाइक को पहले से अधिक पावर दिया है। वहीं इंजन के अलावा भी इसमें कई बदलाव किए गए हैं। कंपनी के अनुसार इस बाइक की डिलीवरी लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू होगी।

Bajaj ने 2020 Pulsar NS160 को किया लॉन्च, जानें कीमत

वजन बढ़ा
Bajaj Pulsar NS200 BS6 के डायमेंशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इसका ग्राउंड क्लियरेंस 1 mm बढ़ाया गया है, जिसके बाद यह 168mm हो गया है। वहीं इसका वजन 2 किलोग्राम बढ़ाया गया है। 

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
इस बाइक के फ्रंट में 300 mm पेटल डिस्क और एक 230 mm रियर पेटल डिस्क दिया है। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस बाइक के फ्रंट में सिंगल चैनल ABS भी दिया गया है। वहीं सस्पेंशन के लिए इसमें टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क और रियर में Nitrox मोनोशॉक दिया है। 

Royal Enfield ने बाजार में उतारी Bullet 350 BS6, जानें कीमत

इंजन और पावर
Pulsar NS200 BS6 में 199.5cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। यह इंजन 9750rpm पर 24.5PS की पावर और 8000rpm पर 18.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी को शामिल करने के साथ ही इंजन काउल में एक एक्स्ट्रा कैटालिटिक कन्वर्टर शामिल किया है।

इनसे मुकाबला
2020 Pulsar NS200 का मुकाबला BS6 TVS Apache RTR 200 4V (बीएस6 टीवीएस अपाचे आरटीआर) से होगा। 

Created On :   3 April 2020 5:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story