Hyundai Elantra Diesel launched: BS6- डीजल इंजन मॉडल हुआ पेश, कीमत 18.7 लाख रुपये

BS6 Hyundai Elantra Diesel launched at Rs 18 7 lakh
Hyundai Elantra Diesel launched: BS6- डीजल इंजन मॉडल हुआ पेश, कीमत 18.7 लाख रुपये
Hyundai Elantra Diesel launched: BS6- डीजल इंजन मॉडल हुआ पेश, कीमत 18.7 लाख रुपये

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ह्यूंदै मोटर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी प्रीमियम सेडान एलांट्रा का बीएस-6 डीजल इंजन संस्करण पेश किया है, जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 18.7 लाख रुपये और 20.65 लाख रुपये है। कंपनी इस कार के बीएस-6 पेट्रोल संस्करण की पेशकश पहले की कर चुकी है, जिनकी कीमत 17.6 लाख रुपये और 19.55 लाख रुपये के बीच है। ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने एक बयान में कहा एलांट्रा का नया बीएस-6 1.5 लीटर डीजल इंजन छह स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आता है।

डीजल मॉडल में अब बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर इंजन मिलता है। यह इंजन 4000 rpm पर 113 bhp की पावर और 1500-2750 rpm पर 250 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। SX MT वेरियंट में 6-स्पीड मैन्युअल और SX (O) AT वेरियंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है।

ह्यूंदै एलांट्रा डीजल के SX वेरियंट में ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऐड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, क्रूज कंट्रोल और की-लेस एंट्री के साथ पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स हैं। ह्यूंदै एलांट्रा का बीएस6 पेट्रोल मॉडल अक्टूबर 2019 में लॉन्च हुआ था। अब कंपनी ने इसके वेरियंट और कीमत में बदलाव किए हैं।

Created On :   25 Jun 2020 5:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story