BS6: नई Honda X-Blade बाइक भारत में हुई लॉन्च, हुए ये बदलाव
- इसमें कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं
- कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं
- शुरुआती कीमत 1.06 लाख रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Honda (होंडा) ने भारत में अपनी X-Blade (एक्स-ब्लेड) बाइक का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया। यह बाइक चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। बाइक को दो वेरियंट (सिंगल डिस्क और डबल डिस्क) में बाजार में उतारा गया है। बात करें कीमत की तो Honda Motorcycle Scooter India (होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया) ने दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1.06 लाख और 1.11 लाख रुपए रखी है।
कंपनी ने इस नई बाइक में कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। इसके अलावा अब इस बाइक में कई नए फीचर्स भी मिलेंगे। वहीं इसका माइलेज और परफोर्मेंस भी पहले के मुकाबले बेहतर होगा। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में...
Hero Xtreme 160R भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
फीचर्स
Honda X-Blade में रोबो-फेस LED हेडलैम्प दिया गया है। इसके फ्यूल टैंक पर नए डायनैमिक ग्राफिक्स मिलेंगे। इसके अलावा चंकी ग्रैब रेल्स, शार्प साइड कवर्स, हगर फेंडर्स, लिंक टाइप गियर शिफ्टर, ड्यूल आउटलेट मफलर, LED टेललैम्प और हैजर्ड स्विच जैसे फीचर्स इस बाइक में मिलेंगे। इसके अलावा बाइक में अपडेटेड स्ट्रीट-टेक डिजिटल मीटर है, जिसमें डिजिटल क्लॉक, गियर पोजिशन इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ब्रकिंग और सस्पेंशन
नई X-Blade के दोनों वेरियंट में फ्रंट में 276 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। वहीं ड्यूल डिस्क वेरियंट में रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक और सिंगल डिस्क वेरियंट में रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गयाा है। बात करें सस्पेंशन की तो इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।
2020 Honda Grazia 125 BS6 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
इंजन और पावर
2020 Honda X-Blade में BS6 कम्प्लायंट 162.71cc इंजन दिया गया है, जो कि PGM-FI फ्यूल सिस्टम के साथ आता है। यह इंजन 13.7 hp की पावर और 14.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Created On :   8 July 2020 12:30 PM IST