SUV: Hyundai Creta का 7-सीटर वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक

Hyundai Creta 7-seater version may be launch soon, Seen during testing
SUV: Hyundai Creta का 7-सीटर वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक
SUV: Hyundai Creta का 7-सीटर वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक
हाईलाइट
  • इसमें लगभग फीचर्स वर्तमान क्रेटा जैसे होंगे
  • कंपनी क्रेटा में थर्ड रो को शामिल करेगी
  • टेस्टिंग के दौरान देखा गया है नया वर्जन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) की Creta (क्रेटा) भारत में काफी पॉपुलर एसयूवी है। इसके 2020 मॉडल को भी ग्राहकों की शानदार प्रति​क्रिया मिली है। वहीं अब खबर है ​कि कंपनी इस एसयूवी का जल्द 7-सीटर-वर्जन लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बता दें कि इसकी चर्चा लंबे समय से है, लेकिन पहली बार इसे स्पॉट किया गया है। 

कंपनी 7 सीटर Creta को नया नाम भी दे सकती है। जैसा कि टेस्टिंग मॉडल को देखकर लग रहा है यह मौजूदा 5 सीटर मॉडल से लंबी होगी। 
कंपनी इसमें थर्ड रो (तीसरी पंक्ति) को शामिल करेगी। 

Tata Harrier का पेट्रोल वेरिएंट जल्द हो सकता है लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान आया नजर

एक्सटीरियर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नए वर्जन में नए रैपराउंड एलईडी टेल लैंप, नए टेलगेट और बम्पर देखने को मिलेंगे। यानी कि इसकी डिजाइन में बदलाव किए जाएंगे। इसके फ्रंट ग्रिल को भी फिर से तैयार किया गया है, वही स्प्लिटं हेडलैम्प क्लस्टर और बम्पर को पांच-सीटर मॉडल की तरह ही रखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नए वर्जन में नए रैपराउंड एलईडी टेल लैंप, नए टेलगेट और बम्पर देखने को मिलेंगे। यानी कि इसकी डिजाइन में बदलाव किए जाएंगे। इसके फ्रंट ग्रिल को भी फिर से तैयार किया गया है, वही स्प्लिटं हेडलैम्प क्लस्टर और बम्पर को पांच-सीटर मॉडल की तरह ही रखा गया है।

इंटीरियर
बात करें इंटीरियर की तो इसमें 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ब्लूलिंक कनेक्टिविटी दी जा सकती है। नए वर्जन में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग्स, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरीफायर भी मिल सकता है। 

Nissan Magnite को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 5 दिन में मिली 5000 बुकिंग

इंजन विकल्प
क्रेटा के 7-सीटर-वर्जन में 1.4ं लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टाॅर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन विकल्पों को अलग-अलग ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 
पेश किया जा सकता है। जिसमें सात-स्पीड ड्यूल-क्लच एएमटी भी शामिल हो सकता है।

Created On :   14 Dec 2020 4:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story