ऑटो: Hyundai Grand i10 Nios पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, जानें ऑफर्स

Hyundai Grand i10 Nios price getting so much discount, Learn offers
ऑटो: Hyundai Grand i10 Nios पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, जानें ऑफर्स
ऑटो: Hyundai Grand i10 Nios पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, जानें ऑफर्स
हाईलाइट
  • Hyundai Grand i10 Nios को बीते साल लॉन्च किया था
  • इस कार पर कंपनी 40 हजार रूपए तक के लाभ दे रही है
  • यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) ने बीते साल अपनी नई हैचबैक Grand i10 Nios (ग्रैंड आई 10 निओस) को लॉन्च किया था। यह कार कंपनी के i10 ब्रैंड की तीसरी जनरेशन कार है और देखने में काफी स्टाइलिश है। यह कार 4 वेरियंट और यह 8 कलर्स में उपलब्ध है। यदि आप इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।

दरअसल, कंपनी इस कार पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। Hyundai Grand i10 Nios के पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर कंपनी 20 हजार रुपए तक के लाभ दे रही है। जबकि इस कार के डीजल वेरिएंट की खरीद पर कंपनी 40 हजार रुपए तक के लाभ मिल रहे हैं।

Maruti Suzuki Ignis का फेसलिफ्ट वर्जन हुआ लॉन्च

कीमत
Hyundai Grand i10 Nios पेट्रोल MT के Era वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 499,990 रुपए है, वहीं Magna वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 584,610 रुपए रखी गई है। इसके अलावा इसके Sportz वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 638,350 रुपए और Asta वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 713,950 रुपए। वहीं पेट्रोल AMT के Magna वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 637,610 रुपए,  Sportz वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 698,350 रुपए है। इस कार के ड्यूल टोन Sportz वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 668,350 रुपए है।

इंजन 
इस कार में दिया गया 1.2 लीटर का 1197cc पेट्रोल इंजन 82 bhp की पावर और 114 Nm जनरेट करता है। जबकि 1.2 लीटर का 1186 सीसी डीजल इंजन 74 bhp की पावर और 190 Nm जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन (AMT) के ऑप्शन उपलब्ध हैं। पेट्रोल इंजन BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं। 

माइलेज 
कंपनी का दावा है कि कार का पेट्रोल वेरिएंट MT 20.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है वहीं AMT 20.5 किमी का माइलेज देगा। साथ ही डीजल वेरिएंट MT 26.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है जबकि AMT 26.2 किमी का माइलेज देगा। 

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज्जा का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस कार में 20.25 सेमी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसी के साथ 13.46 सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर और क्लसटर के साथ मल्टी इंफोर्मेशन डिस्प्ले, Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम, फुल ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर, रियर एसी वेंट्स, इको कोटिंग टेक्नोलॉजी, हाइ इफेक्टिव एयरफ्लो, वायरलेस फोन चार्जर, वॉशर के साथ रियर वाइपर, रियर डिफोगर, रियर सीट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, USB चार्जर, रियर पावर आउटलेट, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सुरक्षा
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कार में रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्यूल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन (पैदल यात्री सुरक्षा) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Created On :   15 Feb 2020 11:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story