ऑटो: Maruti Suzuki Ignis का फेसलिफ्ट वर्जन हुआ लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

ऑटो: Maruti Suzuki Ignis का फेसलिफ्ट वर्जन हुआ लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत
हाईलाइट
  • Maruti Ignis के टॉप वेरियंट की कीमत 7.13 लाख रुपए है
  • Maruti Suzuki Ignis की शुरुआती कीमत 4.83 लाख रुपए है
  • यह कार 4 वेरिएंट्स Sigma
  • Delta
  • Zeta और Alpha में आएगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने पॉप्युलर कॉम्पैक्ट अर्बन एसयूवी Ignis (इग्निश) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। नए अपडेटेड मॉडल में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इसमें कई शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है। इसी के साथ इस कार की कीमत में भी इजाफा हो गया है। बता दें कि इस कार को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था।  

यह कार 4 वेरिएंट्स Sigma, Delta, Zeta और Alpha और नए कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। यह कार ल्यूसेंट ऑरेंज और फिरोजा ब्लू कलर में भी उपलब्ध है। बात करें कीमत की तो इस कार की शुरुआती कीमत 4.83 लाख रुपए है। वहीं इसके टॉप वेरियंट की कीमत 7.13 लाख रुपए है। 

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज्जा का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च

एक्सटीरियर
नई Maruti Suzuki Ignis फेसलिफ्ट देखने में पुराने मॉडल की तरह ही है। हालांकि इसे फ्रेश लुक देने के लिए इस कार के फ्रंट में नई क्रोम ग्रिल दी गई है। इस कार में फॉक्स स्कफ प्लेट्स के साथ नए फ्रंट और रियर में री-डिजाइन बंपर्स देखने को मिलेंगे। नई इग्निस में फॉग लैम्प केसिंग और वर्टिकल रिफ्लेक्टर मिलते हैं, जो आकर्षक हैं। इसके अलावा इस कार में नए एलॉय व्हील के सेट दिए गए हैं। इसमें दिए गए ब्लैक्ड आउट बी-पिलर, ORVMs के साथ इंटीग्रेटिड इंडीकेटर्स इसे नया लुक देते हैं। 

इंटीरियर
नई इग्निस के इंटीरियर में 7-इंच टचस्क्रीन के साथ मारुति का नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इग्निस में पहली बार सुजुकी का एस-कनेक्ट कनेक्टिविटी सुइट दिया गया है, जो विकल्प के तौर पर उपलब्ध होगा। 

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Maruti Suzuki Ignis Facelift के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बात करें सस्पेंशन की तो इसके फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में टोर्शियन बीम सस्पेंशन दिया गया है। 

Maruti Suzuki WagonR का S-CNG वेरिएंट लॉन्च

सुरक्षा
सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर
Maruti Suzuki Ignis Facelift में BS6 कंप्लेंट इंजन दिया गया है। इसमें 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,000rpm पर 82 bhp की पावर और 4,200 rpm पर 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT का विकल्प मिलता है। इस​का माइलेज 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Maruti Suzuki Ignis Facelift के सभी वेरिएंट की  पुरानी और नई) कीमत

Maruti Nexa Model (वेरिएंट)

पुरानी, एक्स- शोरूम कीमत

नई एक्स- शोरूम कीमत

Ignis Sigma पेट्रोल BS4      

4,74,373 रुपए  

4,83,320 रुपए

Ignis Delta पेट्रोल BS4

5,35,645 रुपए

5,60,841 रुपए

Ignis Zeta पेट्रोल BS4

5,77,768 रुपए

5,83,320 रुपए

Ignis Alpha पेट्रोल BS4

6,62,994 रुपए

6,66,898 रुपए

Ignis Delta पेट्रोल AMT

5,82,645 रुपए

6,07,841 रुपए

Ignis Zeta पेट्रोल AMT

6,24,768 रुपए

6,30,320 रुपए

Ignis Alpha पेट्रोल AMT

7,09,994 रुपए

7,13,898 रुपए

Video Source:  Gaadiwaadi.com
 

Created On :   15 Feb 2020 4:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story