Hyundai i20 N Line का टीजर हुआ जारी, भारत में जल्द होगी लॉन्च
- इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है
- कंपनी ने एक टीजर वीडियो जारी किया है
- टीजर में i20 N Line की झलक मिली है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) की प्रीमियम हैचबैक i20 (आई 20) भारत में काफी पॉपुलर है। वहीं कंपनी अब N Line परफॉर्मेंस ब्रांड को पेश करने की तैयारी कर रही है। इसकी खबरें लंबे समय से आ रही हैं, लेकिन हाल ही में कंपनी ने इससे संबंधित एक टीजर वीडियो जारी कर दिया है। इस टीजर में N लाइन बैज को दिखाया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि कंपनी i20 N Line (आई 20एन लाइन) देश में इस डिवीजन के तहत आने वाली पहली मॉडल होगी।
The globally popular #HyundaiNLine, is now coming to India. N Line range comes with motorsports inspired styling elements to compliment your aspirations. N Line is a statement of dynamism and sportiness. #ItsTimeToPlay!#NLineInIndia #ComingSoon
— Hyundai India (@HyundaiIndia) August 9, 2021
आपको बता दें कि Hyundai i20 N लाइन को भारतीय सड़कों पर कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है। वर्तमान में इस कार की बिक्री कई वैश्विक बाजारों में की जाती है। भारत में आने वाली यह कार कितनी खास होगी, आइए जानते हैं...
Mahindra XUV700 लॉन्च से पहले रेड कलर में आई नजर, कंपनी के नए लोगो का हुआ खुलासा
क्या होगा खास
अब तक भारत में स्पॉट की गई i20 N लाइन रेग्यूलर आई20 बहुत अलग नजर आती है। इसके एक्सटेरियर डिजाइन में भी रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले हल्क बदलाव किए गए हैं। दोनों मॉडलों में सबसे बड़ा मैकेनिकल तौर पर होगा, चंकि कंपनी की N लाइन हाई-परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।
एक्सटीरियर
i20 N लाइन में स्पोर्टियर डिजाइन एलिमेंट्स के साथ-साथ ट्विक्ड सस्पेंशन, लोअर ग्राउंड क्लीयरेंस और बेहतर स्टीयरिंग फीडबैक है। इसमें एक अद्वितीय पैटर्न और एन-लाइन बैज के साथ एक ब्लैक ग्रिल, अग्रैसिव डिज़ाइन किए गए फ्रंट और रियर बंपर, ब्लैक आउट साइड स्कर्ट, 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और क्रोमेड ट्विन शामिल हैं।
ग्लोबली मॉडल की तरह, भारत-स्पेक मॉडल को भी चार कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसमें, ऑरोरा ग्रे, पोलर व्हाइट (वैकल्पिक ब्लैक रूफ के साथ), फैंटम ब्लैक और ब्रास में कलर शामिल किया जा सकता है।
MG One: एमजी मोटर ला रही नई दमदार एसयूवी, दिखलाई पहली झलक
बात करें इंटीरियर की तो इसमें स्पोर्टी फ्रंट बकेट सीट्स, क्लियर एन बैजिंग, एन ब्रांडेड लेदर गियर नॉब, एक बीस्पोक स्टीयरिंग व्हील, मेटल पैडल और एन-ब्रांडेड मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा इसमें कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग वाली सीटें और डोर पैड्स पर रेड एक्सेंट आदि देखने को मिलेंगे।
कीमत
बात करें की की तो, Hyundai i20 N लाइन को भारतीय बाजार में 12 लाख रुपयए की शुरुआती कीमतों के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में इस कार का मानक मॉडल की कीमत 6.85 लाख रुपए से 11.40 लाख रुपए की (एक्स-शोरूम) तक है।
Created On :   9 Aug 2021 2:35 PM IST