न्यू मॉडल: Hyundai Venue डीजल BS6 हुई लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

Hyundai Venue Diesel BS6 launch in India, know price
न्यू मॉडल: Hyundai Venue डीजल BS6 हुई लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत
न्यू मॉडल: Hyundai Venue डीजल BS6 हुई लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत
हाईलाइट
  • BS6 डीजल मॉडल करीब 30
  • 000 रुपए अधिक महंगा है
  • Hyundai Venue कनेक्टेड सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है
  • इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.09 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। Hyundai India (हुंडई इंडिया) ने अपनी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue (वेन्यू) के डीजल वेरिएंट को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.09 लाख रुपए रखी गई है। देखा जाए तो BS4 डीजल मॉडल की अपेक्षा BS6 डीजल मॉडल करीब 30,000 रुपए अधिक महंगा है। 

यहां बता दें कि Hyundai Venue भारत की पहली कनेक्टेड सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। जिसे कंपनी ने मई 2019 में लॉन्च किया था। इस एसयूवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। आइए जानते हैं Hyundai Venue Diesel BS6 की खास बातें...

Hyundai Elantra का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल आया सामने

इंजन और पावर
कंपनी ने इसेक BS4 1.4-लीटर डीजल यूनिट को BS6 1.5-लीटर U2 CRDi इंजन से रिप्लेस किया है। नया इंजन 4000 Rpm पर 98.6 bhp की अधिकतम पावर और 1500-2750 Rpm पर 240 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 

आपको बता दें​ कि यह एसयूवी डीजल BS6 के अलावा BS6 पेट्रोल 1.2 लीटर Kappa और 1.0 लीटर Kappa Turbo GDI में भी उपलब्ध है।

खास फीचर्स
Hyundai Venue में ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें कुल 33 कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें जियो-फेंसिंग, स्पीड अलर्ट्स, SOS, पैनिक नोटिफिकेशन्स, डेस्टिनेशन शेयरिंग और रोड-साइड असिस्टेंस आदि दिए गए हैं। 

शाहरुख खान बने Hyundai Creta 2020 के पहले मालिक, ये हैं खास फीचर्स

सुरक्षा
सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस एसयूवी में ABS, 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग एसिस्ट सिस्टम, हाई स्ट्रक्चरल सेफ्टी (AHSS HSS), कर्नरिंग लैंप, एस्कॉर्ट फंक्शन के साथ ऑटो हैडलैंप्स, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक एंड इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और वीइकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स दिए गए हैं। 

Created On :   20 March 2020 9:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story