जापानी कंपनी लेक्सस की NX 300h कार भारत में होगी लॉन्च, मर्सिडीज और ऑडी को देगी टक्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार बनाने वाली जापानी कंपनी लेक्सस ने मर्सिडीज और ऑडी कारों को टक्कर देने के लिए Lexus NX 300h पेश की है। यह छोटी कार लेक्सस की सभी कारों में सबसे सस्ती कार है। कार की एक्स शोरूम कीमत 60 लाख रुपए के आस-पास बताई जा रही है। आपको बता दें कि लेक्सस अपनी इस कार को 2018 में लॉन्च करेगी।
Lexus NX 300h भारत में लेक्सस की चौथी हाइब्रिड कार है इससे पहले सितंबर में कंपनी RX 450h, EX 300h और LX 450d लॉन्च कर चुकी है। हालांकि Lexus NX 300h अन्य देशों में पहले ही लॉन्च हो चुकी है।
लेक्सस की इस कार के लुक की बात करें तो कार में एलईडी फॉगलैम्प्स के साथ न्यू लुक फ्रंट बम्पर है जो कार को शानदार लुक देने के लिए काफी है। कार में नीली बैकलाइट के साथ लेक्सस का ग्रिल है और उस पर कंपनी का लोगो दिया गया है। लेक्सस की इस हाइब्रिड कार में एलईडी हेडलैम्प्स हैं। कार के इंटिरियर की बात करें तो एक अलग सा फील देता है। कार में हाई क्वॉलिटी लेदर का Use किया गया है। कार में 10.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम है।
Lexus NX 300h के इंजन की बात करें तो 2.5l 4 सिलिंडर 2,499CC 16 वॉल्व DOHC VVTi पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर है जो 194 BHP का पावर देगी। कार का पावर 210Nm टॉर्क जेनरेट करता है और कार को 9.2 सेकेंड में 0-100Km/h की रफ्तार देती है। कार 1l में 18.2 km चलती है। इंजन और लुक से Lexus NX 300h मर्सिडीज GLA और ऑडी Q3 को मुकाबला देने की क्षमता रखती है। कार को दो वैरिएंट-Luxury और F-Sport में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि लेक्सस सितंबर में अपनी मूल कंपनी टोयोटा से अलग हुई है और भारत में लेक्सस नाम से बाजार में उतरी है।
Created On :   17 Nov 2017 8:16 PM IST