Kia Motors ने दक्षिण कोरिया में लॉन्च की SUV Seltos, जानें कीमत

Kia Motors launches SUV Seltos in South Korea, learn the price
Kia Motors ने दक्षिण कोरिया में लॉन्च की SUV Seltos, जानें कीमत
Kia Motors ने दक्षिण कोरिया में लॉन्च की SUV Seltos, जानें कीमत
हाईलाइट
  • Kia Seltos में ट्रेंडिंग कनेक्टेड फीचर्स भी दिए गए हैं
  • SUV को दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन मिलेगा
  • इस एसयूवी में चार ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिए गए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia Motors ने घरेलू बाजार में अपनी प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV Seltos को लॉन्च कर दिया है। साउथ कोरिया में इस कार की कीमत 19.3 मिलियन KRW यानी लगभग 11.35 लाख रुपए है। बात करें भारत की तो इस एसयूवी को यहां 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। 

Kia Seltos की लंबाई 4,315 mm, चौड़ाई 1,800 mm और ऊंचाई 1,620 mm है। एसयूवी का वीलबेस 2,610 mm, ग्राउंड क्लियरेंस 190 mm और बूट स्पेस (डिग्गी) 433 लीटर है। सेल्टॉस एसयूवी में 16-इंच के वील्ज मिलेंगे। वहीं इसके टॉप वेरियंट्स में 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए जाएंगे। 

इनसे मुकाबला
भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Creta, Renault Captur, Nissan Kicks, MG Hector और Tata Harrier से होगा। माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 10 लाख रुपए से लेकर 16 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 

इंजन
इस SUV के को कुल तीन वर्जन पेश किए जाएंगे, ​इनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन मिलेगा। इसमें कुल चार ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे। Kia Seltos में 1.4-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल व 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल ऑप्शन में आएगी। तीनों इंजन BS6 कॉम्पलिएंट होंगे। इस एसयूवी में चार ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं, इनमें 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और एक CVT शामिल है। इस कार में तीन ड्राइविंग मोड्स- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट भी दिए गए हैं।

सुरक्षा व कनेक्टिंग फीचर्स
इस SUV में ट्रेंडिंग कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं। Hyundai Venue के ब्लूलिंक फीचर की तरह इसमें UVO कनेक्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें AI वॉयस कमांड, स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग, ऑटो कॉलाइजन नोटिफिकेशन, SOS इमरजेंसी असिस्टेंस और रिमोट इंजन स्टार्ट एंड स्टॉप भी शामिल हैं।

सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस एसयूवी में 6 एयरबैग्स, ABS, ESC, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट सिस्टम और हिल स्टार्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
 
 

Created On :   28 Jun 2019 11:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story