SUV: Kia Sonet की प्री-बुकिंग हुई शुरू, 25 हजार पेमेंट के साथ ऐसे करें बुक

Kia Sonet Pre-booking started, Token amount is 25 thousand rupee
SUV: Kia Sonet की प्री-बुकिंग हुई शुरू, 25 हजार पेमेंट के साथ ऐसे करें बुक
SUV: Kia Sonet की प्री-बुकिंग हुई शुरू, 25 हजार पेमेंट के साथ ऐसे करें बुक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Kia Motors (किआ मोटर्स) की नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet (किआ सॉनेट) सितंबर माह में भारत में लॉन्च होगी। इससे पहले कंपनी ने Kia Sonet की ऑफिशल प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक किआ मोटर्स डीलरशिप से या कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन इस एसयूवी की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। इसकी बुकिंग राशि 25,000 रुपए रखी गई है। 

Sonet, किआ मोटर्स की 4 मीटर से छोटी एसयूवी है। इसमें Seltos (सेल्टॉस) और Carnival (कॉर्निवाल) की तरह ही Kia Sonet में 57 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ कंपनी की UVO कनेक्ट टेक्नोलॉजी दी जाएगी। आइए जानते हैं इस एसयूवी के बारे में...

भारत में शुरू हुई Toyota Urban Cruiser की बुकिंग, 22 अगस्त को होगी लॉन्च

Kia Sonet
Kia Sonet में क्राउन ज्वेल LED हेडलैंप्स दिए गए हैं, इसके साथ ही इसमें "हार्टबीट" LED DRLs और इंटीग्रेटेड साइड टर्न इंडीकेटर्स व "हार्टबीट" LED टेल लैंप्स दिए गए हैं। इसकी फ्रंट स्किड प्लेट टर्बो शेप्ड के साथ दी गई है, जबकि रियर में एक स्पोर्टी डुअल मफ्लर डिजाइन और डिफ्यूजर फिन रियर स्किड प्लेट दी गई है। Kia Sonet अपने सेगमेंट में पहली एसयूवी है जिसमें स्पोर्टी GT लाइन ट्रिम का विकल्प भी मिलेगा। 

इस एसयूवी में वॉइस असिस्ट और मैप्स के लिए ओवर-द-एयर अपडेट्स मिलेंगे। किआ सॉनेट का प्लैटफॉर्म और इंजन ऑप्शंस ह्यूंदै वेन्यू जैसा ही है। इसमें कंपनी ने 10.25 इंच का कनेक्टेड पैनल टायप HD टचस्क्रीन के साथ इन्फोटेनमेंट और नेविगेशन सिस्टम दिया है। इसके अलावा इसमें 4.2 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल दिया गया है। शानदार साउंड क्वालिटी के लिए इसमें BOSE के 7-स्पीकर सिस्टम के साथ सब-वूफर दिया है। 

सॉनेट 4 इंजन ऑप्शंस में आ सकती है। सॉनेट में 7 स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक, 6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक और इंटेलीजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन (iMT) ऑप्शन आ सकता है।  

Honda ने शुरू की 2020 Jazz की बुकिंग, देना होगी इतनी राशि

इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद Kia Sonet का मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza (मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा), Hyundai Venue (ह्यूंदै वेन्यू), Tata Nexon (टाटा नेक्सन), Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी 300) और Ford EcoSport (फोर्ड ईकोस्पोर्ट) जैसी एसयूवी से होगा।
 

Created On :   21 Aug 2020 10:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story