ऑटो: KTM ने लॉन्च की BS6 इंजन से अपग्रेड बाइक की पूरी रेंज, इतनी बढ़ गई कीमत

ऑटो: KTM ने लॉन्च की BS6 इंजन से अपग्रेड बाइक की पूरी रेंज, इतनी बढ़ गई कीमत
हाईलाइट
  • KTM की सभी बाइक BS6 इंजन के साथ हुईं अपग्रेड
  • RC 125 से लेकर KTM RC 390 तक की बढ़ी कीमतें
  • इनकी कीमत 3
  • 328 रुपए से 10
  • 496 रुपए तक बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आस्ट्रिया की स्पोर्ट्स बाइक कंपनी KTM (केटीएम) की बाइक्स भारत में काफी पॉपुलर हैं। अब कंपनी ने भारतीय बाजार में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के अनुकूल बाइक की पूरी रेंज पेश की है। कंपनी ने KTM 125 Duke (केटीएम 125 ड्यूक) और RC 125 से लेकर KTM 390 Duke और RC 390 तक सभी बाइक्स के इंजन को BS6 के अनुरूप अपग्रेड किया है। BS6 अपग्रेड वाली सभी KTM बाइक्स की बिक्री शुरू हो चुकी है। हालांकि 125 Duke और RC 125 की बिक्री फरवरी अंत में शुरू होगी

बता दें कि भारत में अप्रैल 2020 से नए BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होंगे। ऐसे में वाहन कंपनियां अपने वाहनों को अपग्रेड कर बाजार में उतार रही हैं। बात करें KTM बाइक की तो BS6 अपग्रेड के साथ ही कंपनी ने इनमें कई अपडेट किए हैं। जिसके चलते इनकी कीमत 3,328 रुपए से 10,496 रुपए तक की बढ़ गई है। 

Hero ने लॉन्च किया BS6 Pleasure Plus स्कूटर

KTM Duke 200
KTM Duke 200 को दो नए कलर ऑप्शन में के साथ पेश किया गया है। इस बाइक में नया स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम और नया हेडलैम्प दिया गया है। इसके अलावा बाइक के फ्यूल टैंक की डिजाइन में भी हल्के बदलाव किए गए हैं। जिसके बाद Duke 200 की कीमत 1.73 लाख रुपए हो गई।

इस बाइक में 199.5 cc, लिक्विड-कूल्ड, फोर-वॉल्व, DOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000rpm पर 24bph और 8000rpm पर 19.3 nmएनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक ड्यूल चैनल ABS और मल्टी-डिस्क क्लच से लैस है।

KTM 390 Duke
बात करें KTM के 390cc इंजन वाली बाइक की तो KTM 390 Duke और RC 390 बाइक्स में 373.3 cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-वाल्व, लिक्विड कूल्ड FI BS6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 9000 आरपीएम पर 43 बीएचपी और 7000 एनएम पीक टॉर्क का 36 एनएम का जेनरेट करता है। दोनों बाइक्स में राइड-बाय-वायर, स्लिपर क्लच, सुपरमोटो के साथ ड्यूल-चैनल एबीएस, टीएफटी डिस्प्ले और एलईडी हेडलैम्प जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

TVS Apache RR 310 लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

390 रेंज राइड-बाय-वायर, स्लिपर क्लच, डुअल-चैनल ABS के साथ सुपरमोटो, TFT डिस्प्ले और LED हेडलैंप जैसी तकनीकों से भी लैस है। 2020 केटीएम 390 में एक क्विकशिफ्टर + भी मानक के रूप में मिलेगा जो राइडर को क्लच का उपयोग किए बिना अपशिफ्ट या डाउनशिफ्ट करने की सुविधा देता है।

जानें KTM की सभी अपग्रेड बाइक की (एक्स शोरूम, दिल्ली) कीमत:-

मॉडल

BS4 कीमत BS6 कीमत

इतनी बढ़ी कीमत

200 DUKE 1,62,253 रुपए 1,72,749 रुपए 10,496 रुपए 
RC 200 1,90,630 रुपए 1,96,768 रुपए 6,138 रुपए 
250 DUKE 1,97,248 रुपए 2,00,576 रुपए 3,328 रुपए 
390 DUKE 2,48,212 रुपए 2,52,928 रुपए 4,716 रुपए 
RC 390 2,44,014 रुपए 2,48,075 रुपए 4,061 रुपए 
125 DUKE 1,32,500 रुपए 1,38,041 रुपए 5,541 रुपए 
RC 125 1,48,750 रुपए 1,55,277 रुपए 6,527 रुपए 

Video source: Lifestealer Ajinkya

Created On :   1 Feb 2020 3:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story