Mercedes- Benz E Class फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की दिग्गज और लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz (मर्सिडीज-बेंज) ने भारत में सेडान कार E-Class (ई-क्लास) के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस कार को 63.60 लाख रूपए से लेकर 80.90 लाख (एक्स-शोरूम) प्राइज के साथ लॉन्च किया गया है। फेसलिफ्ट कार में कई सारी बाहरी और अंदरूनी बदलाव किए गए हैं।
स्टैंडर्ड एडिशन की तुलना में E-Class LWB में 2,939 mm (140 mm अधिक) का व्हीलबेस है, हालांकि इसकी चौड़ाई और ऊंचाई को समान रखा गया है। कितनी खास है ये कार, आइए जानते हैं...
Hyundai अगले माह लॉन्च कर सकती है 7-सीटर एसयूवी Alcazar
इंजन और पावर
E-Class लक्जरी सेडान एक पेट्रोल इंजन और दो डीजल इंजन विकल्पों के साथ आती है। E200 पेट्रोल में, 2.0-लीटर 4-सिलेंडर इंजन 194 bhp पावर और 320 nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं डीजल वेरिएंट E220d में 2.0-लीटर का इंजन 192 hp और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
जबकि डीजल इंजन E350d एक 3.0-लीटर 6-सिलेंडर के साथ आता है। यह इंजन 282 bhp पावर पर 600 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। तीनों ही इंजन 9 G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं। कंपनी का दावा है कि 6 सिलेंडर इंजन पावर के चलते यह कार महज 6.1 सेकेंड में 0 से 100 किमीं की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
फ्रेश लुक
इस कार के फ्रंट में नई ग्रिल दी गई है। इसमें सिंगल LED DRL आइब्रो के साथ नए हेडलैम्प मिलते हैं। इसमें नया फ्रंट बम्पर, नए अलॉय व्हील्स के अलावा रियर में नए LED सिग्नेचर स्प्लिट टेल लाइट्स दी गई हैं।
Land Rover Defender भारत में दो नए इंजन विकल्प के साथ हुई लॉन्च
फीचर्स
इस कार में दो 12.3 इंच के इंस्ट्रूमेंट पैनल और इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलते हैं। जो कि नई पीढ़ी के MBUX सिस्टम के साथ आते हैं। इसमें LINGUATRES वॉयस कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है। जो "हे मर्सिडीज" कहने पर एक्टिवेट हो जाएगा। इसमें कई ड्राइविंग और सेटिंग मोड के लिए डायनामिक सिलेक्ट सिस्टम, ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ाने के लिए एयर सस्पेंशन दिए गए हैं।
इसके अलावा इसमें थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, रियर इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल मेमोरी सीट्स, इलेक्ट्रोनिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं इसमें दो वायरलेस चार्जिंग पैड, बर्मास्टर साउंड सिस्टम, मी कनेक्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी इसमें मिलते हैं।
Created On :   16 March 2021 2:50 PM IST