आपको बता दें कि MG Hector इंटरनेट कनेक्टेड एसयूवी है, 5 सीट वाली ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध है। भारत में इस एसयूवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके बाद हाल ही में कंपनी ने इस एसयूपवी के दामों में वृद्धि की है। कंपनी ने कीमतों में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
- बंगाल में पांचवें चरण के वोटिंग को लेकर अमित शाह ने की अपील- अधिक से अधिक मतदान करें
- मध्य प्रदेश: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 11,045 नए मामले, 60 की मौत
- झारखंड: अगले आदेश तक 10वीं और 12वीं की सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित
- तमिल अभिनेता विवेक का चेन्नई के अस्पताल में निधन
- वाराणसी: मंगलवार से ट्रामा सेंटर में 90 बेड करोना के लिए होंगे संचालित, आधे में होगा बाकियों का उपचार
MG Hector बनी ड्रीम गर्ल की पसंद, जानें क्यों चुना इस एसयूवी को

हाईलाइट
- ड्रीम गर्ल ने एयरपोर्ट पर देखी MG Hector
- टेस्ट ड्राइव के बाद किया खरीदने का फैसला
- MG Hector इंटरनेट कनेक्टेड एसयूवी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश कंपनी MG (Morris Garages) Motor ने भारत में अपनी पहली कार Hector SUV को जून माह के आखिर में लॉन्च किया था। इस कार को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि MG Motor India इंडिया ने ज्यादा डिमांड के चलते जुलाई में इसकी बुकिंग रोक दी थी। अब इस एसूयवी ने ड्रीम गर्ल यानी कि बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी का दिल भी जीत लिया है।
इस कार को उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर खुद खरीदा। दरअसल हेमा मालिनी की सिस्टर इन लॉ ने Hector के बारे में बताया था। वहीं जब हेमा मालिनी ने इस Hector को एयरपोर्ट पर देखा तो इसकी टेस्ट ड्राइव लेने बाद इसे खरीदने का मन बना लिया।


MG Hector में कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। ये AI इनेबल्ड कार है। इसमें एडवांस्ड कनेक्टिविटी सिस्टम 'i-Smart नेक्स्ट-जनरेशन सिस्टम' दिया गया है। ये एक कम्पलीट इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन है, जिसमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयरस, कनेक्टिविटी, सर्विस और ऐप्स शामिल हैं। i-Smart कनेक्टिविटी सिस्टम एंडवांस्ड टेक्नोलॉजी, स्मार्ट ऐप, बिल्ट-इन-ऐप्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), स्मार्ट फीचर्स, वॉयस असिस्टेंट और इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

पावर की बात करें तो MG Hector में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर का डीजल इंजन है, यह इंजन 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इन दोनों इंजन के अलावा कंपनी ने पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी दिया है। इसमें सिर्फ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।