अपकमिंग: Honda की नई 2020 क्रॉसओवर एसयूवी WR-V जल्द होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

New 2020 Honda WR-V will be launched soon, know features
अपकमिंग: Honda की नई 2020 क्रॉसओवर एसयूवी WR-V जल्द होगी लॉन्च, जानें फीचर्स
अपकमिंग: Honda की नई 2020 क्रॉसओवर एसयूवी WR-V जल्द होगी लॉन्च, जानें फीचर्स
हाईलाइट
  • Honda WR-V की कीमत 7-8 हजार रुपए तक बढ़ सकती है
  • Honda ने क्रॉसओवर एसयूवी WR-V की बुकिंग शुरु कर दी है
  • इस एसयवूी की बुकिंग 21 हजार रुपए में की जा सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज कंपनी Honda (होण्डा) अपनी क्रॉसओवर एसयूवी WR-V (डब्ल्यूआर-वी) के फेसलिफ्ट वेरिएंट को जल्द भारत में लॉन्च करेगी। इसकी बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है। इस एसयवूी की बुकिंग 21 हजार रुपए में होंडा की डीलरशिप से की जा सकती है। कंपनी के अनुसार नई WR-V इस महीने के अंत तक बाजार में उतारी जाएगी। हालांकि, कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की तारीख की घोषणा नहीं की है। 

बात करें कीमत की तो नई Honda WR-V की कीमत मौजूदा मॉडल से 7-8 हजार रुपए ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इसकी कीमत 8.08 लाख से 10.48 लाख रुपए के बीच है। 

Jeep Wrangler Rubicon भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

एक्सटीरियर
होंडा ने इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले वेबसाइट पर इसकी तस्वीर जारी की है। जिसके अनुसार अपकमिंग 2020 होंडा WR-V में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। 2020 Honda WR-V में नए बंपर दिए गए हैं, साथ ही नई मल्टीपल स्लेट ग्रिल भी दी गई है। इसमें ब्लैक इंसर्ट के साथ नई LED फॉग लैंप हाउसिंग दी गई है।

इंटीरियर
2020 होंडा WR-V के इंटीरियर में कोई खास बदलाव नहीं होंगे। मौजूदा Honda WR-V में फीचर स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 7-इंच टचस्क्रीन, सनरूफ, रिअर कार एसी वेंट्स, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रिअर पार्किंग सेंसर्स और रिअर पार्किग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

Toyota Vellfire भारत में हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां

इंजन
Honda WR-V फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेंगे। पेट्रोल इंजन 89bhp का पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 99bhp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा।

इनसे होगा मुकाबला
लॉन्च होने के बाद नई Honda WR-V फेसलिफ्ट का मुकाबला Maruti Brezza (मारुति ब्रेजा), Tata Nexon (टाटा नेक्सॉन), Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300), Hyundai Venue (ह्यूंदै वेन्यू) और Ford EcoSport (फॉर्ड इकोस्पोर्ट) जैसी एसयूवी से होगा।

Created On :   9 March 2020 10:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story