23 जनवरी को लॉन्च होगी मारुति सुजुकी की थर्ड जनरेशन WagonR, बुकिंग शुरु
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी की नई WagonR कार लंबे समय से चर्चाओं में रही है, लेकिन अब ये इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है। थर्ड जनरेशन WagonR को 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। बता दें कि इस कार की कुछ लीक तस्वीरें हाल ही में सामने आई थीं। जिससे में इसकी कई जानकारियां मालूम हुई थीं। फिलहाल कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरु कर दी है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप पर जाकर सिर्फ 11,000 रुपए में बुक किया जा सकता है।
WagonR को मौजूदा प्लैटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन के तौर पर तैयार किया गया है। यह 6 नए कलर में पेश किया जाएगा, इसमें 2 पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। इसमें सुरक्षा फीचर्स का भी ख्याल रखा गया है। इस कार की शुरुआती कीमत करीब 4 लाख रुपए तक हो सकती है।
इंजन
2019 Maruti WagonR के बेस वेरिएंट LXi में 998सीसी का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो 67 hp और 90 Nm की पावर जेनरेट करेगा। वहीं टॉप वेरिएंट ZXi और ZXi AGS में 1,197सीसी का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 82 bhp की पावरव और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें तीन वेरिएंट लेवल LXi, VXi, और ZXi मिलेंगे, इनमें से VXi और ZXi वेरिएंट में ऑटोमैटेट मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) दिया जाएगा।
एक्सटीरियर
नई WagonR का एक्सटीरियर लुक पहले से बिल्कुल अलग है और काफी आकर्षक भी। हालांकि इसकी डिजाइन टॉल बॉय ही रखी गई है। इसमें वर्तमान मॉडल से अधिक बड़े हेडलैम्प्स दिए गए हैं। वहीं फॉग लाइट दी जाने वाली जगह को भी फिरी से डिजाइन किया गया है। इसमें वॉल्वो एसयूवी की स्टाइल में टेल लाइट्स दी गई हैं। इस कार के फ्रंट में चौड़ी और बोल्ड ग्रिल दी गई है। ग्रिल में बैज के साथ क्रोम स्ट्रिप है।
इंटीरियर
इसमें केबिन स्पेस पहले से अधिक मिलेगा। इसके अलावा इसमें सुजुकी कनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा। जो कि होगा जो Apple Car Play और Android Auto को सपोर्ट करेगा। सेफ्टी के लिए इसमें ड्युअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्ट्म, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स होंगे।
Created On :   14 Jan 2019 5:02 PM IST