Maruti Suzuki Alto का नया वेरिएंट लॉन्च, कीमत 3.80 लाख 

New variant of Maruti Suzuki Alto launched, price 3.80 lakhs
Maruti Suzuki Alto का नया वेरिएंट लॉन्च, कीमत 3.80 लाख 
Maruti Suzuki Alto का नया वेरिएंट लॉन्च, कीमत 3.80 लाख 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी पॉप्युलर छोटी कार Alto का नया टॉप मॉडल VXi+ लॉन्च कर दिया है। इस मॉडल में कई सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। Maruti Suzuki Alto VXi+ की कीमत 3.80 लाख रुपए रखी गई है। यह कीमत मौजूद ऑल्टो के टॉप मॉडल VXi से करीब 13 हजार रुपए ज्यादा है।

फीचर्स
नई Alto VXi+ में 7-इंच टचस्क्रीन के साथ मारुति का स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो कि Android Auto और Apple Car Play को सपोर्ट करता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है। इसके अलावा VXi वेरियंट की तरह नए VXi+ वेरियंट में भी ड्यूल टोन इंटीरियर, हीटर के साथ मैन्युअल एसी, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट लॉकिंग और मैन्युअल अजस्टेबल विंग मिरर जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

सुरक्षा की दृष्टि से नए वेरियंट में भी ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। मारुति का क्रैश टेस्ट को लेकर दावा है कि नई ऑल्टो पैदल यात्री सुरक्षा मानदंडों पर पूरी तरह से खरी उतरेगी।

इंजन और पावर
Maruti Suzuki Alto में BS6-कम्प्लायंट 796cc, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,000 rpm पर 47 bhp की पावर और 3,500 rpm पर 69 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।

Created On :   20 Dec 2019 6:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story