Triumph Street Triple चलाते दिखे बाहुबली

Prabhas Spotted On A Triumph Street Triple Shooting His Saaho.
Triumph Street Triple चलाते दिखे बाहुबली
Triumph Street Triple चलाते दिखे बाहुबली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म बाहुबली से मशहूर हुए टॉलीवुड एक्टर प्रभास अब पूरी दुनिया में जाने जाते हैं और आजकल इन्हें बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। बाहुबली फिल्म को भारत ही नहीं दुनियाभर से दर्शकों का अपार प्यार मिला है, ऐसे में प्रभास की नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है जिसका नाम ‘साहो’ है। बाहुबली से बिल्कुल अलग प्रभास की नई फिल्म एक ऐक्शन मूवी होगी और जिसमें प्रभास ट्रायम्फ की बिल्कुल नई बाइक स्ट्रीट ट्रिपल आरएस चलाते दिखाई देंगे। प्रभास ब्रिटेन की इस कंपनी की बाइक चलाते हाल ही में देखे गए हैं जो शूटिंग के वक्त क्लिक की गई फोटो है और इंटरनेट पर वायरल हो रही है। साहो में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर भी किरदार निभा रही हैं और फिल्हाल इसकी शूटिंग दुबई में की जा रही है।
 

Image result for Actor Prabhas Spotted On A Triumph Street

 

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS फिल्म की शूटिंग के लिए ही आई है और किसी का पीछा करते हुए पर्दे पर प्रभास यही बाइक चलाते दिखाई देंगे। हमारा ध्यान जिस बात ने खींचा वो बिना हेलमेट के बाइक चलाना था और हमारी उम्मीद है कि सड़क सुरक्षा को लेकर इस फिल्म में संदेश दिया जाएगा। ट्रायम्फ ने इस बाइक को भारत में पिछले साल लॉन्च किया था और पुराने मॉडल के मुकाबले नई स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में बढ़या हुआ पावर और बेहतर परफॉर्मेंस दिया है। ट्रायम्फ ने नई बाइक को बेहतरीन स्टाइल देने के साथ बदला हुआ चेसिस और बिल्कुल नया इंजन लगाया है।

 

Image result for Actor Prabhas Spotted On A Triumph Street

 

पावर की बात करें तो ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में 765cc का इन-लाइन, तीन-सिलेंडर वाला इंजन लगाया है जो अगले साल मोटो2 में डेब्यू करने वाला है। यह इंजन 11700 rpm पर 121 bhp पावर और 10800 rpm पर 77 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ट्रायम्फ मोटरसाइकल इंडिया देश में स्ट्रीट ट्रिपल का एस वेरिएंट भी बेचती है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 10.55 लाख रुपये है। फिल्मों में पीछा करते दौरान ट्रायम्फ का यह पहला इस्तेमाल नहीं है, इससे पहले कई हॉलीवुड फिल्मों में इस बाइक का इस्तेमाल किया जा चुका है जिनमें मिशन इंपॉसिबल 2, लंदन हैज फॉलन और एंट मैन जैसी फिल्में शामिल हैं।

Created On :   4 May 2018 9:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story