Skoda Kushaq से अगले माह उठेगा पर्दा, जानें कितनी खास होगी ये एसयूवी

Skoda Kushaq will be unveiled next month, Know about this suv
Skoda Kushaq से अगले माह उठेगा पर्दा, जानें कितनी खास होगी ये एसयूवी
Skoda Kushaq से अगले माह उठेगा पर्दा, जानें कितनी खास होगी ये एसयूवी
हाईलाइट
  • MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है
  • कंपनी ने इस एसयूवी का टीजर जारी किया था
  • साल के मध्य तक डीलरशिप पर पहुंचेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी Skoda (स्कोडा) जल्द ही भारत में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने इस एसयूवी का टीजर जारी किया था, जो काफी बोल्ड नजर आ रही थी। यहां हम बात कर रहे हैं Kushaq (कुशाक) की, जिसको लेकर अब खबर है कि इसे कंपनी मार्च में अनवील करेगी। 

हाल ही में स्कोडा के सेल्स, सर्विस एंड मार्केटिंग निदेशक ज़ैक हॉलिस ने एक ट्वीट में कहा था कि वो इस एसयूवी को मार्च के आखिर तक पेश करेंगे। ट्वीट के अनुसार Skoda Kushaq साल के मध्य तक डीलरशिप पर पहुंचेगी। कितनी खास होगी ये एसयूवी, आइए जानते हैं इससे जुड़ी अहम जानकारी... 

Mahindra Scorpio का S3+ मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

प्लेटफॉर्म
Skoda Kushaq को MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो कंपनी के 2.0 प्रोजेक्ट का हिस्सा है। एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें ग्राहकों को बटरफ्लाई के आकार वाली ग्रिल मिलेगी। इसके अलावा LED हेडलैंप यूनिट, हैलोजन फॉग लाइट्स, स्किड प्लेट, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स देखने को मिल सकते हैं। 

वहीं इंटीरियर में फ्रंट वेन्टिलेटेड सीट्स, कनेक्टेड कार फीचर्स, हिंदी/इंग्लिश वॉयस कमांड के साथ एयर प्यूरीफायर जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर कवर्ड 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है।

टाटा की मिनी एसयूवी HBX की तस्वीरें हो रही वायरल

इंजन और पावर
इस एसयूवी को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन अधिकतम 108 ps की पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। 

वहीं दूसरा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है, जो इसके टाॅप वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन अधिकतम 50 ps की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इस इंजन को कंवल 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।

Created On :   12 Feb 2021 8:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story