Skoda Superb के दो नए वेरिएंट भारत में हुए लॉन्च, जानें क्या है खास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वॉक्सवैगन ग्रुप की सहायक कंपनी Skoda (स्कोडा) ने अपनी पॉपुलर प्रीमियम सेडान कार Superb (सुपर्ब) के दो नए वेरिएंट को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। इनमें स्पोर्टलाइन व लॉरेन एंड क्लेमेंट वेरिएंट शामिल हैं। बात करें कीमत की तो स्कोडा इंडिया ने दोनों वेरिएंट को क्रमश 31.99 लाख से लेकर 34.99 लाख तक की एक्स शोरूम प्राइज में बाजार में उतारा है।
बता दें कि इस कार को कंपनी ने 2004 में भारत में पहली बार लॉन्च किया था। वहीं पिछले साल इसका फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया था। जिसके कुछ महीने बाद ही कार को नए फीचर्स के साथ बाजार में पेश किया गया है। इस कार के लुक और केबिन में में कई अहम अपडेट किए गए हैं।
MINI पैडी हॉपकिर्क एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कितनी है खास
एक्सटीरियर
इस कार में नए LED हेडलैप्स दिए गए हैं। यहां रेडिएटर ग्रिल के साथ एक स्कील हेडलाइट यूनिट दिया गया है, जो इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ आते हैं। इसमें फॉलो.मी.होम फंक्शन और LED टर्न इंडिकेटर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसके अलावा इसमें अडेप्टिव फ्रंट लाइट दिए हैं।
इंटीरियर
इसके इंटीरियर में भी काफी बदलाव किए गए हैं। इसमें नया 20.32 cm का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो प्रॉक्सीमिटी सेंसर्स के अलावा एक नए इंटरफेस के साथ आता है। इसमें कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह मिरर लिंक के अलावा एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सोपर्ट करता है। इसके अलावा ये वॉयस कमांड पर भी रिस्पांस करने वाला है। इसमें 360 डिग्री कैमरा एंगल व्यू के साथ पार्किंग असिस्ट फीचर भी दिया गया है। ऑटोमैटिक पार्क असिस्ट के जरिए यह कार पार्किंग के लिए अपने आप जगह ढूंढ लेगी।
Tata Tiago का CNG वेरिएंट भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च
इंजन और पावर
इसमें मैकानिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कार मे 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 187 ps का पावर जेनरेट करता है, जो कि 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
Created On :   16 Jan 2021 2:52 PM IST