- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- suzuki v strom 650xt abs 2019 launched in india
दैनिक भास्कर हिंदी: Suzuki की नई V-Strom 650XT ABS लॉन्च, जानें कीमत...
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Suzuki Motorcycle India Pvt Ltd ने अपनी नई बाइक V-Strom 650XT ABS 2019 को लॉन्च किया। बाइक V-Strom 650XT ABS को नए ग्राफिक्स और हेजार्ड लाइट्स और साइड रिफ्लेक्टर्स से अपडेट किया गया है। नए अपडेट के बावजूद बाइक की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपए है।
इंजन
Suzuki V-Strom 650XT ABS दो कलर ऑप्शन चैंपियन येलो और पर्ल ग्लेशियर व्हाइट में मिलेगी। बाइक में 90 डिग्री में रेजिन कोटेड पिस्ट और चार स्ट्रेक, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी के साथ 645 सीसी वी-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 70 bhp का पावर और 68 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
एनालॉग और डिजिटल फीचर
V-Strom 650XT ABS में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में गियर पोजिशन और स्पीडोमीटर के लिए बड़ा एनालॉग टैकोमीटर और डिजिटल रीडआउट फीचर है। डिजिटल ओडमीटर में घड़ी, ईंधन, तापमान, बैटरी वोल्टेज, ईंधन का इस्तेमाल पता चल जाएगा।
टायर होंगे कंट्रोल
नए V-Strom में ट्यूबलेस टायर वायर-स्पोक वाले पहिए हैं। पहिए का आकार आगे वाले 19 इंच और पीछे वाला 17 इंच का है। बाइक का एडवांस फीचर फ्रंट और रियर दोनों को कंट्रोल कर सकता है। एडवांस फीचर में बाइक की स्पीड, टायर में कोई परेशानी, गियर की स्थिति नियंत्रित करती है। V-Strom 650XT में 310 मिमी डायमीटर के दो डिस्क दिए है। जिसमें आगे की तरफ दो पिस्टन कैलिपर्स और पीछे सिंगल पिस्टन कैलिपक के साथ 260 मिमी मीटर का सिंगल डिस्क है। कंपनी का दावा है कि कॉम्पैक्ट और लाइव-वेट ABS को अगली जनरेशन के लिए एडवांस सेटिंग्स के साथ अपग्रेड किया गया है। बाइक का वजन 216 किलोग्राम है। इसमें 20 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक है।
Kawasaki से सीधा मुकाबला
Suzuki V-Strom 650XT ABS का सीधा मुकाबला Kawasaki से है। Kawasaki की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपए है। बाइक में 650 cc का ट्विन सिलेंडर इंजन है, जो 68 bhp का पावर और 64 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। Kawasaki बाइक 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बाइक में ABS भी दिया गया है। बाइक में 41 mm का टेलिस्कोपिक फोर्क दिया है। इसका पिछला शॉकअप मोनोशॉक सैटअप है, जो रिमोट स्प्रिंग अडजस्टेबल प्रीलोड के साथ आता है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बजाज की ये बाइक्स हुईं ABS से लैस, बढ़ेगी कीमत
दैनिक भास्कर हिंदी: एडवेंचर बाइक Benelli TRK 502 और TRK 502X भारत में जल्द लॉन्च होंगी
दैनिक भास्कर हिंदी: Triumph- Ducati सहित इन बाइक्स पर मिल रहा 1 लाख तक का डिस्काउंट
दैनिक भास्कर हिंदी: BMW ने पेश की एडवेंचर बाइक 2019 BMW R 1250 GS, जानें खासियत
दैनिक भास्कर हिंदी: 1 लीटर पेट्रोल में 100 KM किमी तक का माइलेज देती हैं ये पांच बाइक, जानें कीमत