Triumph ने इंडिया में लॉन्च की दमदार बाइक, Ducati से होगा कड़ा मुकाबला

triumph launches street triple rs at rs 10.55 lakh
Triumph ने इंडिया में लॉन्च की दमदार बाइक, Ducati से होगा कड़ा मुकाबला
Triumph ने इंडिया में लॉन्च की दमदार बाइक, Ducati से होगा कड़ा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  Triumph मोटरसाइकल्स इंडिया ने भारत में अपने नए बाइक Street Triple RS को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 10.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। RS लेटेस्ट जेनरेशन Street Triple का सेकंड वैरिएंट है। स्टैंडर्ड Street Triple S को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।

Image result for Street Triple RS

ये भी पढ़ें : दुनिया की पहली बाइक जिसमें है CarPlay, कीमत से लेकर जानें कई बड़ी खूबियां 

इस नए बाइक में 765cc, 12-वॉल्व, इन लाइन 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है, ये 11,700rpm पर 121bhp का पावर और 10,800rpm पर 77Nm पिक टॉर्क पैदा करता है। साथ ही RS के फ्रंट में डुअल 310mm ब्रेम्बो डिस्क और बैक में सिंगल 220mm फिक्स्ड डिस्क दिया गया है।

इसके अलावा Street Triple RS में  5-इंच फुल कलर TFT दिया गया है जो इंस्ट्रूमेंट कंसोल के तौर पर काम करता है और इसे तीन अलग-अलग स्टाइल में प्रोग्राम किया जा सकता है। साथ ही इसमें एडजस्टेबल कॉन्ट्रास्ट के साथ दो अलग-अलग थीम दिए गए हैं। Street Triple RS में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS और राइड बाई वायर टेक्नोलॉजी दी गई है। RS में पांच राइडिंग मोड- रोड, रेन, स्पोर्ट, ट्रैक और इंडिविजुअल दिया गया है। 

Vimal Sumbly, Managing Director, Triumph Motorcycles India on the newly launched Street Triple RS.

ये भी पढ़ें : एक क्लिक कर जानिए, लिक्विड, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन में कौन सबसे बेहतर

ग्राहकों को Street Triple RS दो कलर ऑप्शन- मैट सिल्वर आइस और फैंटम ब्लैक में उपलब्ध होगा। इस बाइक कै बैक सीट पर बॉडी कलर वाला काउल भी दिया गया है। इसमें ऐरो एक्सहॉस्ट, स्विनग्राम प्रोटेक्टर कीट जैसे 60 से भी ज्यादा कस्टम अक्सेसीरीज भी दिए गए हैं। RS का मुकाबला भारतीय बाजार में Ducati Monster 821, और Kawasaki Z900 से रहेगा।
 

ये भी पढ़ें : BAJAJ अवेंजर को पटखनी देने आ रही SUZUKI की ये नई बाइक

 

Created On :   3 Nov 2017 10:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story