बाइक: TVS Raider 125 iGO वेरिएंट बूस्ट मोड के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 98,389 रुपए से शुरू
- इसमें iGO असिस्ट फीचर दिया गया है
- नया कलर ऑप्शन और रेड अलॉय हैं
- फर्स्ट इन सेगमेंट बूस्ट मोड मिलता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस (TVS) ने अपनी पॉपुलर बाइक रेडर 125 (Raider 125) का नया वेरिएंट आईगो (iGO) लॉन्च कर दिया है। शहर में तेजी से ओवरटेक करने के लिए एक्सेलेरेशन को बढ़ावा देने के लिए इसमें iGO असिस्ट फीचर दिया गया है। इसमें नया कलर ऑप्शन और रेड अलॉय भी दिया है। साथ ही इसमें फर्स्ट इन सेगमेंट बूस्ट मोड दिया गया है। टीवीएस का दावा है कि रेडर भारत की सबसे तेज 125 सीसी मोटरसाइकल है।
TVS Raider iGO सिर्फ नार्डो ग्रे रंग में उपलब्ध है। बात करें कीमत की तो, नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में 98,389 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शरुआती प्राइज पर लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इस बाइक की खूबियां...
नए वेरिएंट में क्या खास?
टीवीएस रेडर ने महज 3 साल के समय में TVS Raider बाइक की 10 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा छुआ है। इस मौके को खास बनाने के लिए कंपनी ने नया आईगो वेरिएंट पेश किया है। नए वेरिएंट में बूस्ट मोड दिया गया है, जिसके एक्टिव होने पर 0.55 पर्सेंट ज्यादा टॉर्क मिलता है और 10 फीसदी माइलेज भी बढ़ जाता है। यही नहीं रेडर के आईगो वेरिएंट में अपग्रेडेड रिवर्स एलसीडी कनेक्टेड क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा अब इसमें 85 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
इस बाइक में रेगुलर वेरिएंट वाले समान ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम मिलता है। बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क और 5-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलता है। इसमें आगे की तरफ 240mm डिस्क और पीछे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते है, जिसमें 80 सेक्शन फ्रंट और 100 सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर लगे हैं।
इंजन और पावर
TVS Raider 125 iGO में रेगुलर वेरिएंट वाला 124.8cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है। लेकिन, नए वेरिएंट में यह इंजन iGO असिस्ट की वजह से 7,500rpm पर 11.38PS और 6,000rpm पर 11.75Nm का पीक आउटपुट प्रदान करता है। बात करें स्पीड की तो यह बाइक महज 5.8 सेकेंड में 0-60 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं बूस्ट मोड एक्टिवेट करने पर 10 फीसदी तक ज्यादा माइलेज मिलती है।
Created On :   24 Oct 2024 9:25 AM GMT