Ahmedabad Plane Crash: 'भगवान ही जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं..', अहमदाबाद विमान हादसे पर बोले रामगोपाल वर्मा

- अहमदाबाद विमान हादसे में 262 लोगों की हुई मौत
- हादसे पर रामगोपाल वर्मा ने दुख जताया
- बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ का भी जिक्र किया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फेमस फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे और हाल की दुखद घटनाओं पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, "भगवान ही जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं?"
एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी, टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में चालक दल सहित 242 यात्री सवार थे, जिनमें से केवल एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया। इस हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है।
वर्मा ने हाल की अन्य त्रासदियों का उल्लेख करते हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, "आप छुट्टियां मनाने किसी खूबसूरत जगह जाते हैं और आतंकवादी आपको गोली मार देते हैं।" बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी, जिनमें ज्यादातर हिंदू थे। इस हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पीओजेके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
'सरकार राज' के निर्माता ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "आप ट्रॉफी परेड में जश्न मनाने जाते हैं और लोग भगदड़ में मर जाते हैं।" 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली आईपीएल जीत के जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी।
अहमदाबाद विमान हादसे पर वर्मा ने लिखा, "आप विमान में उड़ते हैं और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।" उनकी यह पोस्ट हाल की इन दुखद घटनाओं से उत्पन्न गहरे दर्द और असहायता को दर्शाती है, जिसने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है।
Created On :   14 Jun 2025 1:06 AM IST