Ahmedabad Plane Crash: 'ऐसा लगा जैसे बम फटा', हॉस्टल कैंटीन में रोटी बनाने वाली महिला ने बताया हादसे का खौफनाक मंजर

- अहमदाबाद में हुआ दर्दनाक विमान हादसा
- बीजे मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल बिल्डिंग से टकराया प्लेन
- हॉस्टल कैंटीन में रोटी बनाने वाली महिला ने बताया खौफनाक मंजर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की मेस में काम करने वाली महिला ने विमान हादसे को लेकर बताया, ''हमें ऐसा लगा जैसे बम विस्फोट हुआ हो. फिर लोगों ने कहा कि विमान गिर गया है, इसलिए हम जल्दी से भाग गए। वहां बहुत धुआं था। मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा।"
हादसे के दौरान हॉस्टल में मौजूद थी महिला कर्मचारी
AI-171 विमान दुर्घटना पर BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की एक अन्य महिला कर्मचारी ने कहा, "हम अपनी जान बचाने के लिए नीचे भागे. हमें कुछ पता नहीं चला। उस समय, हम रोटियां बना रहे थे। 3 से 4 बच्चे मर गए जबकि 3 से 4 को ICU में भर्ती कराया गया। गुरुवार से एक महिला और एक 2 साल का बच्चा लापता है।"
उधर, बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्र डॉ. अरुण प्रशांत, जो एयर इंडिया विमान दुर्घटना के समय हॉस्टल के मेस में ही थे। उन्होंने कहा, "गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे हम पांचवीं मंजिल पर लंच कर रहे थे, तभी हमें तेज आवाज और विस्फोट की आवाज सुनाई दी। अचानक, हर जगह धुआं फैल गया।''
अरुण प्रशांत ने सुनाई आपबीती
छात्र डॉ. अरुण प्रशांत ने आगे बताया, ''हमें समझ नहीं आया कि क्या करें। हम चारों ओर धुएं से घिर गए थे। मैं पहली मंजिल पर भागा और फिर वहां से बिल्डिंग से बाहर कूद गया। क्रैश के आसपास कुछ परिवार बिल्डिंग के अंदर थे। जब हम बिल्डिंग से बाहर आए, तभी हमें पता चला कि यह एक विमान दुर्घटना थी। हम 15-20 मिनट तक बाहर खड़े रहे, उसके बाद बचाव दल आया।"
बता दें कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर AI 171 विमान गुरुवार (12 जून) को दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणी नगर क्षेत्र में BJ मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी और क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे।
Created On :   14 Jun 2025 12:54 AM IST