लॉकडाउन में बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने की दूसरी शादी, 49 साल की उम्र में बने हैं पिता

Actor and politician Manoj Tiwari became father having a baby with his second wife
 लॉकडाउन में बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने की दूसरी शादी, 49 साल की उम्र में बने हैं पिता
 लॉकडाउन में बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने की दूसरी शादी, 49 साल की उम्र में बने हैं पिता

डिजिटल डेस्क (भोपाल)।  बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने 30 दिसंबर 2020 को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि "मेरे घर आई एक नन्ही परी"। इसके बाद सबने उन्हें पिता बनने की बधाई दी। लेकिन आज उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में हैरान करने वाली बात कहीं। दरअसल, सबको लग रहा था मनोज तिवारी की पत्नी रानी फिर से मां बनी हैं। लेकिन उन्होंने खुलासा किया कि लॉकडाउन में दूसरी शादी कर ली थी और 30 दिसंबर को जन्मी बेटी दूसरी पत्नी सुरभि की संतान है। 

उन्होंने कहा कि पहली पत्नी रानी से 10 साल पहले ही अलग हो गए थे। इसके बाद बड़ी बेटी ने ही उन्हें दूसरी शादी के लिए कहा और फिर उन्होंने अप्रैल में लॉकडाउन में सुरभि से दूसरी शादी कर ली। उन्होंने पत्नी सुरभि के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है।  मनोज के मुताबिक, सुरभि उनके एडमिन्सट्रेशन का सभी काम देखती हैं। वह मूलतः सिंगर हैं और उनके एक वीडियो एलबम के लिए गाना भी गा चुकी हैं। 

उन्होंने कहा कि बड़ी बेटी जिया ही थी, जिन्होंने कहा कि मुझे सुरभि से शादी कर लेनी चाहिए। बेटी और सुरभि दोनों साथ में बहुत खुश रहते हैं। मनोज तिवारी ने पहली शादी 1999 में की थी और बड़ी बेटी अभी बारहवीं क्लास से आगे की पढ़ाई कर रही हैं। मनोज की उम्र 49 साल है। 

 

Created On :   2 Jan 2021 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story