सुशांत को न्याय के लिए जनांदोलन करें : बहन श्वेता

- सुशांत को न्याय के लिए जनांदोलन करें : बहन श्वेता
मुंबई, 8 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सभी लोगों से अपील की है कि वे सुशांत को न्याय दिलाने के लिए जनांदोलन करें।
श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें आधा चेहरा सुशांत का है और आधा भगवान शिव का।
उन्होंने इस फोटो को कैप्शन दिया, अपनी कार पर, अपने घर के सामने बिलबोर्ड और फ्लायर्स रखें। इन्हें समूहों में बांटें, शांतिपूर्ण कार रैलियां करें और मुझे टैग करें। चलिए, इसे पीपुल्स मूवमेंट बनाते हैं! जब तक न्याय नहीं होगा, तब तक हम नहीं रुकेंगे। भगवान की शक्ति हमारे साथ है!
इसके साथ श्वेता ने युनाइटेड फॉर एसएसआर जस्टिस, बिलबोर्डस फॉर एसएसआर, सत्याग्रह फॉर एसएसआर, ग्लोबल प्रेयर्स फॉर एसएसआर, गॉड इज विथ यू, हर हर महादेश जैसे हैशटैग भी दिए।
सुशांत 14 जून को बांद्रा के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी रहस्यमयी मौत की जांच सीबीआई कर रही है।
एसडीजे/एसजीके
Created On :   8 Sept 2020 4:30 PM IST