खुदरा महंगाई दर में आया बड़ा उछाल, जून के मुकाबले 2.57 फीसदी बढ़कर जुलाई में 7.44 फीसदी पर पहुंची

खुदरा महंगाई दर में आया बड़ा उछाल, जून के मुकाबले 2.57 फीसदी बढ़कर जुलाई में 7.44 फीसदी पर पहुंची
  • 15 महीने के उच्च स्तर पर पहुंची
  • जून महीने के मुकाबले 2.5 फीसदी बढ़ी
  • खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 11.4 फीसदी पर पहुंची

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खाने-पीने की वस्तुओं खासकर टमाटर समेत अन्य सब्जियों की बढ़ी कीमतों के चलते जुलाई में खुदरा महंगाई दर में बड़ा उछाल आया है। भारत सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2023 में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.44 फीसदी पर पहुंच गई है जो जून में 4.87 फीसदी थी। गौरतलब है कि खुदरा महंगाई दर का यह आंकड़ा पिछले 15 महीने में सबसे ज्यादा है। जानकारी के अनुसार, जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के टोलरेंस बैंड के अपर स्लैब 6 प्रतिशत को पार कर गई।

सांख्यिकी मंत्रालय के मुताबिक, जुलाई में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में करीब 7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जून में जहां ये 4.49 फीसदी थी जो जुलाई में बढ़कर 11.51 फीसदी पर पहुंच गई थी।

सरकार की तरफ से जारी इन आंकड़ो से देश के उन अर्थशास्त्रियों अनुमान फेल हो गए, जिन्होंने जुलाई में महंगाई दर 6.6 फीसदी रहने की भविष्यवाणी की थी। पिछले 46 महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस दौरान महंगाई दर 4 फीसदी के आंकड़े से नीचे नहीं आई है।

बता दें कि रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स पर आधारित खुदरा महंगाई दर 6.2 फीसदी जबकि पूरे वित्त वर्ष के लिए 5.4 फीसदी रहने की उम्मीद जताई थी।

Created On :   14 Aug 2023 1:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story