40 हजार के पार हुआ 24 कैरट सोना, चांदी 46 हजार के पार

24 carat gold crossed 40 thousand, Silver across 46 thousand!
40 हजार के पार हुआ 24 कैरट सोना, चांदी 46 हजार के पार
40 हजार के पार हुआ 24 कैरट सोना, चांदी 46 हजार के पार
हाईलाइट
  • चांदी का भाव 46
  • 000 रुपए प्रति किलोग्राम से ऊपर चला गया
  • देश के सर्राफा बाजार में सोना रिकॉर्ड उंचाई को छू गया
  • भाव में आई तेजी से घरेलू मांग में 50 फीसदी की कमी आई है

डिजिटल डेस्क, मुंबई/जयपुर/अहमदाबाद। मजबूत विदेशी संकेतों और घरेलू वायदे में आई तेजी से सोमवार को देश के सर्राफा बाजार में सोना रिकॉर्ड उंचाई को छूते हुए 40,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर बिकने लगा और चांदी का भाव 46,000 रुपए प्रति किलोग्राम से ऊपर चला गया। 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, गुलाबी शहर जयपुर और पीले सोने के सबसे बड़े बाजार अहमदाबाद में 24 कैरट सोने का भाव 40,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (तीन फीसदी जीएसटी के साथ) से ऊपर हो गया। सोने के हाजिर भाव में 1,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक की तेजी दर्ज की गई और चांदी में भी 1,000 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा की तेजी आई।

मुंबई, जयपुर और अहमदाबाद में भाव
मुंबई में 24 कैरट शुद्धता के सोने का भाव सोमवार को 40,040 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जोकि पिछले कारोबारी सत्र में 38,770 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 22 कैरट शुद्धता का सोना देश की आर्थिक राजधानी में पिछले सत्र के 38,720 रुपए से बढ़कर 39,890 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मुंबई में चांदी का भाव 45,015 रुपए से बढ़कर 46,380 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया।

जयपुर में 24 कैरट और 22 कैरट सोने का भाव क्रमश: 40,020 रुपए और 39,900 रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी 46,400 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। 

अहमदाबाद में 24 कैरट और 22 कैरट सोने का भाव क्रमश: 40,000 रुपए और 39,870 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 46,400 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। उपर्युक्त भाव में जीएसटी शामिल है।

एमसीएक्स पर सोने का भाव
उधर, वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोने का भाव सोमवार को फिर नई उंचाई 39,340 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चला गया, हालांकि बाद में भाव फिसला और दोपहर बाद के कारोबार के दौरान अक्टूबर अनुबंध में 95 रुपए की तेजी के साथ 38,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था।

चांदी के सितंबर वायदे में भी 252 रुपये की तेजी के साथ 44,854 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार चल रहा था। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने आईएएनएस को बताया कि ऊंचे भाव पर महंगी धातुओं की मांग में नरमी बनी हुई है।

भाव बढ़ेगा या घटेगा?
सोने और चांदी के अगले पड़ाव के अनुमान को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल सोने और चांदी का बाजार न तो किसी फंडामेंटल से या एनालिसिस या चार्ट से चल रहा, बल्कि ट्रंप के ट्वीट से चल रहा है। इसलिए यह कहना मुश्किल है कि कब भाव बढ़ेगा या कब घटेगा। मगर हालिया तेजी से घरेलू मांग में 50 फीसदी की कमी आई है।

महंगी धातुओं की कीमतों में उछाल 
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव गहराने से विदेशी बाजार में सोने और चांदी में आई तेजी से घरेलू बाजार में भी महंगी धातुओं की कीमतों में उछाल आया है। मगर, सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आए बयान के बाद सोना रिकार्ड ऊंचाई से फिसल गया। ट्रंप ने कहा कि चीन ने अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क किया है कि वे वापस बातचीत करना चाहते हैं और उन्होंने इसका स्वागत किया।

 

Created On :   26 Aug 2019 10:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story