ब्याज दरों में 35 आधार अंकों की कमी, सस्ता होगा होम लोन (लीड-1)

35 basis points reduction in interest rates, home loan will be cheaper (lead-1)
ब्याज दरों में 35 आधार अंकों की कमी, सस्ता होगा होम लोन (लीड-1)
ब्याज दरों में 35 आधार अंकों की कमी, सस्ता होगा होम लोन (लीड-1)
मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। सुस्त पड़ी विकास दर को गति देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को लगातार चौथी बार प्रमुख ब्याज दरों में कमी की। इससे लोगों को निजी ऋण के साथ ही होम लोन भी सस्ती दरों पर मिलेगा।

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने चालू वित्त वर्ष की अपनी तीसरी नीतिगत समीक्षा में वाणिज्यिक बैंकों के लिए रेपो (अल्पावधि ऋण) दर में 35 आधार अंकों की कमी कर इसे 5.75 फीसदी से 5.40 फीसदी कर दिया।

इसी तरह रिवर्स रेपो रेट को संशोधित कर 5.15 फीसदी और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) दर और बैंक दर को घटाकर 5.65 फीसदी कर दिया गया है।

इसके अलावा एमपीसी ने मौद्रिक नीति के रुख को उदार बनाए रखा है।

एमपीसी ने एक बयान में कहा, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) की मुद्रास्फीति दर चार फीसदी (दो फीसदी कम/ज्यादा) बनाए रखने के लिए यह फैसला किया है, जो विकास को बढ़ावा देगा।

--आईएएनएस

Created On :   7 Aug 2019 1:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story