कोविड से पहले की तुलना में 50 फीसदी ट्रेनों का संचालन : रेलवे चेयरमैन

50 per cent trains operating before Kovid: railway chairman
कोविड से पहले की तुलना में 50 फीसदी ट्रेनों का संचालन : रेलवे चेयरमैन
कोविड से पहले की तुलना में 50 फीसदी ट्रेनों का संचालन : रेलवे चेयरमैन
हाईलाइट
  • कोविड से पहले की तुलना में 50 फीसदी ट्रेनों का संचालन : रेलवे चेयरमैन

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय रेल 1,800 ट्रेनों की तुलना में फिलहाल 900 से अधिक मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रही है।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वी.के. यादव ने कहा, लॉकडाउन से पहले 1,800 मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में रेलवे फिलहाल 908 ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

उन्होंने कहा, यह कुल मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों का 50 प्रतिशत है।

सीईओ ने कहा कि और 20 विशेष जोड़ी ट्रेन विभिन्न मार्गो पर चलाई जा रही हैं।

यादव ने आगे कहा कि इसके अलावा 566 ट्रेन सेवाओं को 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के रूप में संचालित किया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि कोलकाता मेट्रो की 238 सेवाएं जुलाई में शुरू की गई थीं, जबकि उपनगरीय 843 सेवाओं की शुरुआत नवंबर में हुई।

उन्होंने कहा कि अभी तक 2,773 मुंबई उपनगरीय सेवाएं संचालित की जा रही हैं।

माल ढुलाई सेवाओं पर यादव ने कहा कि मालगाड़ियों ने इस साल नवंबर में 109.68 मिलियन टन भार का परिवहन किया, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 10.96 करोड़ टन ज्यादा था।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर को नवंबर में 80.72 लाख टन से अधिक की ज्यादा लोडिंग मिली, जिसके कारण रेलवे को पिछले वर्ष की तुलना में 449.79 करोड़ रुपये अधिक की आय हुई।

यादव ने आगे कहा कि रेलवे ने पिछले साल नवंबर में लोड की गई 160 रैक की तुलना में ऑटोमोबाइल के 300 रैक लोड किए, इस प्रकार 87.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

एसकेपी/एसजीके

Created On :   1 Dec 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story