जियो से 62 लाख नए यूजर जुड़े, एयरटेल से 9 लाख
By - Bhaskar Hindi |29 Jun 2020 3:30 PM IST
जियो से 62 लाख नए यूजर जुड़े, एयरटेल से 9 लाख
नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। सब्सक्राइबर के लिहाज से रिलायंस जियो सबसे बड़ी टेलीकाम कंपनी के रूप में बरकरार है। फरवरी में इसने 62 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं वहीं भारती एयरटेल ने इसी अवधि में 9 लाख ग्राहक जोड़े।
इस तरह फरवरी के आखिर में रिलायंस जियो के 38.28 करोड़ सब्सक्राइबर हो गए और भारती एयरटेल के 32.90 करोड़ ग्राहक थे। ये आंकड़े टेलीकाम रेगुलेटरी अथारिटी आफ इंडिया (ट्राई) की ओर से जारी किए गए।
सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने 4.39 करोड़ सब्सक्राइबर जोड़े और इस तरह उसके कुल ग्राहक की संख्या 11.99 करोड़ हो गई।
ट्राई के बयान में कहा गया कि वायरलेस सब्सक्राइबर (2जी, 3जी, 4जी) जनवरी के 115.64 करोड़ से बढ़कर फरवरी में 116.05 करोड़ हो गया। इस तरह मासिक वृद्धि 0.36 फीसदी रही।
Created On :   29 Jun 2020 9:00 PM IST
Tags
Next Story