8वां विश्व पर्यटन आर्थिक मंच मकाओ में आयोजित
बीजिंग, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। 8वां विश्व पर्यटन आर्थिक मंच 14 अक्टूबर को मकाओ में उद्घाटित हुआ। देशी-विदेशी अतिथियों ने कहा कि पर्यटन वैश्विक आर्थिक-व्यापारिक आदान-प्रदान और सांस्कृतिक आदान-प्रदान करने के लिए सबसे सक्रिय क्षेत्र है। भविष्य में हमें पर्यटन क्षेत्र में खुलापन और सहयोग मजबूत करना चाहिए। इस मंच में कुल विभिन्न देशों और क्षेत्रों के लगभग 2000 संबंधित अधिकारी, क्षेत्रीय नेता, विशेषज्ञ और अतिथि शामिल हुए।
आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2018 में चीन में इनबाउंड और आउटबाउंड पर्यटकों की कुल संख्या 29.1 करोड़ रही, जिसमें पिछले साल की तुलना में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
चीनी संस्कृति और पर्यटन उपमंत्री चांग शू ने कहा, वर्तमान में पर्यटन चीन में खुलापन और अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक सहयोग का मुख्य आधार बन गया है। भविष्य में चीन विश्व के विभिन्न देशों के साथ सांस्कृतिक और पर्यटन आदान-प्रदान और सहयोग मजबूत करेगा, वैश्विक पर्यटन अर्थव्यवस्था का विकास बढ़ाएगा।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   15 Oct 2019 11:01 PM IST