आरबीआई के 35 आधार अंकों की कटौती से बाजार में मामूली बदलाव (लीड-3)

A slight change in the market (lead-3) by RBIs cut of 35 basis points
आरबीआई के 35 आधार अंकों की कटौती से बाजार में मामूली बदलाव (लीड-3)
आरबीआई के 35 आधार अंकों की कटौती से बाजार में मामूली बदलाव (लीड-3)
मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़े पैमाने पर हो रही गिरावट के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा लगातार चौथी बार दरों में कमी लाई गई है। इसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को सामान्य स्तर पर बने रहे।

आरबीआई ने नीतिगत दरों को घटाया। यह कटौती हालांकि गैर पारंपरिक तौर पर 25 आधार अंकों के बजाय 35 आधार अंकों के साथ 5.75 फीसदी से 5.40 फीसदी तक घटाई गई।

दोपहर 12:13 बजे सेंसेक्स 37,005.46 के साथ 28.61 अंकों पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी व्यापक रूप से 4.05 अंक नीचे 10,944.20 पर था।

आरबीआई ने वित्तीय बाजार के प्रदर्शन के बाद कहा कि वे प्रमुख केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक नीति के रुख से प्रेरित हैं।

केंद्रीय बैंक की ओर से कहा गया कि अमेरिका में इक्विटी बाजार ने मई में हुए अधिकांश घाटे की भरपाई की है।

आरबीआई ने कहा कि उभरते बाजार स्टॉक अपने विकसित बाजार समकक्षों से पीछे रह गए। यह मुख्य रूप से चीनी और दक्षिण कोरियाई शेयरों के कमजोर प्रदर्शन को दशार्ते हैं।

बुधवार की दोपहर 12:26 बजे रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 70.78 पर कारोबार कर रहा था। जबकि इससे पहले यह 70.82 पर था।

आरबीआई ने मुद्रा बाजारों पर कहा कि जून में प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ, लेकिन जुलाई महीने में इसका अच्छा प्रदर्शन रहा।

आरबीआई ने कहा कि उभरते बाजारों की अर्थव्यवस्था (ईएमई) जुलाई में बेहतर कारोबार कर रही थी, मगर अगस्त की शुरुआत में व्यापार तनाव बढ़ने की वजह से इसमें गिरावट आई।

--आईएएनएस

Created On :   7 Aug 2019 12:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story