अडानी ने मीडिया संबंध गतिविधियों के लिये एएमजी मीडिया नेटवर्क की स्थापना की
By - Bhaskar Hindi |28 April 2022 7:56 AM IST
अडानी इंटरप्राइजेज अडानी ने मीडिया संबंध गतिविधियों के लिये एएमजी मीडिया नेटवर्क की स्थापना की
हाईलाइट
- यह अडानी इंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। अडानी इंटरप्राइजेज ने बुधवार को बताया कि उसने मीडिया संबंधी गतिविधियों के लिये एएमजी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड की स्थापना की है। यह अडानी इंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है।
अडानी इंटरप्राइजेज ने नियामकीय फाइलिंग में बताया कि इस कंपनी की स्थापना 26 अप्रैल को हुई है। आने वाले दिनों में यह अपनी कारोबारी गतिविधियां शुरू करेगी।
इस इकाई का गठन एक-एक लाख रुपये के चुकता शेयर पूंजी के साथ किया गया है। यह कंपनी पब्लिशिंग, विज्ञापन, प्रसार, वितरण आदि गतिविधियों में संलिप्त होगी।
आईएएनएस
Created On :   27 April 2022 8:30 PM IST
Next Story