एईपीसी ने ईसीएलजीएस के लिए बकाया राशि सीमा बढ़ाने का आग्रह किया
नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। अपैरेल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (एईपीसी) ने इमर्जेसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ईसीएलजीएस) के तहत ऋण लेने के लिए एमएसएमई हेतु बकाया राशि की सीमा बढ़ाने का सरकार से आग्रह किया है।
एईपीसी के चेयरमैन ए. सकथिवल ने बकाया राशि की सीमा 50 करोड़ रुपये बढ़ाने के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसे वित्तीय राहत के रूप में और बढ़ाया जाना चाहिए, क्योंकि उद्योग महामारी के कारण प्रभावित हुआ है।
सकथिवल ने कहा, मैं समय पर मदद के लिए वित्तमंत्री को धन्यवाद देता हूं। हम बकाया ऋण राशि की सीमा 25 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये करने और ईसीएलजीएस प्राप्त करने के लिए कारोबार का दायरा 100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 250 करोड़ रुपये करने के सरकार के निर्णय का स्वागत करते हैं।
ईसीएलजीएस की घोषणा मई में की गई थी। इसके तहत पात्र लेनदारों के लिए तीन लाख करोड़ रुपये तक की पूर्ण गारंटेड अतिरिक्त फंडिंग का एक प्रावधान किया गया है।
Created On :   2 Aug 2020 9:30 PM IST