साल में दूसरी बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने जेफ बेजोस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स की गद्दी पर सालों से राज कर रहे बिल गेट्स की पोजिशन को इस साल एक ही शख्स ने दो बार हिला दिया। माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स को एक बार फिर पीछे छोड़ते हुए Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस अमीरों को लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक Amazon के शेयरों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद बेजोस की कुल संपत्ति में 90 करोड़ डॉलर का इजाफा हो गया है। अब उनकी संपत्ति बढ़कर 90.6 अरब डॉलर हो गई है, जो कि बिल गेट्स की संपत्ति (90.1 अरब डॉलर) से कुछ अधिक है।
2017 में ये दूसरी बार हुआ जब बेजोस ने बिल गेट्स की गद्दी छीनी है। इससे पहले जुलाई महीने में Amazon के शेयरों में उछाल आया था, तब जेफ बेजॉस की संपत्ति बढ़कर 90.6 अरब डॉलर हो गई थी।
शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत के समय बेजोस की नेट वर्थ 89.7 बिलियन डॉलर थी, जबकि गेट्स की नेटवर्थ 90.1 बिलियन डॉलर थी, जिसमें बीते दिन 550 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ था, लेकिन सुबह 10:15 बजते ही अमेजन के शेयर में 2 फीसदी का उछाल आया। इस उछाल ने बेजोस की नेट वर्थ में 900 मिलियन डॉलर का इजाफा कर दिया। इसके साथ ही वो 90.6 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ दुनिया के नंबर वन अमीर शख्स बन गए जबकि बिल गेट्स को 90.1 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए।
बेजोस दे रहे बिल गेट्स को कांटे की टक्कर
बिल गेट्स का बिजनेस वर्ल्ड में एकतरफा राज रहा है। बेजोस से पहले शायद ही कोई शख्स होगा जो उन्हें टक्कर दे पाया हो। बेजोस ने साल में दूसरी बार बिल गेट्स की गद्दी हिलाई है। अब बेजोस को बिल गेट्स का कड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है।
27 जुलाई को Amazon के शेयरों में उछाल आया था, जिसके बाद जेफ बेजोस की संपत्ति बढ़कर 90.6 अरब डॉलर हो गई थी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद शेयर में गिरावट आई और बेजोस दूसरे नंबर पर आ गए। इसके बाद फिर बिल गेट्स ने अपनी नंबर 1 की पोजिशन संभाल ली थी।
कौन है बेजोस?
Amazon के फाउंडर के तौर पर पहचान पाने वाले बेजोस का पूरा नाम जेफरी प्रेस्टन बेजोस हैं। उनका जन्म 12 जनवरी 1964 को न्यू मेक्सिको में हुआ था। उन्होंने प्रिंसटन विश्वविद्यालय से साइंस में स्नातक की डिग्री ली है।
जेफ बेजोस ने फिटेल नामक ने एक इंटरनेशनल बिजनेस के लिए नेटवर्क बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। बाद में बेजोस ने बैंक ट्रस्ट के उप-सभापति के रूप में कार्य किया और उसके बाद कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में डी.ई.शा और कंपनी के लिए भी काम किया।
1994 में बेजोस ने न्यूयार्क से लेकर सिएटल तक देश का दौरा किया और फिर amazon.com नाम की कंपनी की नींव रखी। amazon.com की शुरुआत बेजोस ने अपने गैराज से की। अपने काम और मेहनत के दम पर वे एक प्रमुख डॉट कॉम के व्यापार के क्षेत्र में अरबपति बन चुके हैं।
Created On :   28 Oct 2017 9:45 AM IST